अजमेर 18 अप्रैल मंगलवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी श्रीमान् रामप्रकाश जी बसंल विद्या भारती चित्तोड प्रान्त के आर.एस.एस. अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि श्री कमलेश जी शर्मा भारतीय सिन्धु सभा के कोषाध्यक्ष रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि श्री शैलेन्दनाथ सक्सेना प्रधान वैज्ञानिक राष्टीय बीजीय अनुसाधन तबीजी अजमेर तथा विश्ष्टि अतिथि श्री मनोज बैरवाल लेकेचरार सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय अजमेर रहेे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि सुश्री सोनिया बिजावत अंतराष्ष्टीय महिला किक्रेट टीम की सदस्य और विश्ष्टि अतिथि श्री छगनलालजी मौर्य अध्यक्ष डां. भीमराव अम्बेडकर संस्था अजमेर ओर इनके साथ श्री मंगललाल मौर्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष डां. भीमराव अम्बेडकर संस्था अजमेर रहे। आज के आकर्षण में मैन आफ द मैच व टीम के प्रदर्शन के लिए जो मंच बनाया गया है उस पर भारत सरकार व राज्य सरकार कि योजनओं का भी प्रदर्शन किया गया है।
आज मंगलवार को प्रातः7 बजे वार्ड 22ए और वार्ड 35बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 35बी ने जीता जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम ने 150 रन बनाए। जिसमें दिनु ने 38 रन व जयंत ने 34 रन बनाए। टीम 22ए कि तरफ से अतुल ने 3 विकेट लिये। टीम 22ए लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 116 रन बना पाई ओर 35बी कि टीम 34 रन से जीत हासिल कि। टीम 35बी का जयंत मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 23ए और वार्ड 34बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 34बी ने जीता जिसमें पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम 23ए ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाए। जिसमें दिनेश ने 57 रन व रितिक टाक ने 24 रन बनाए। ओर टीम 34 बी के लोकेश ने 2 विकेट लिये। टीम 34बी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बॉल शेष रहते 9 विकेट खोकर 144 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया ओर जीत हासिल कि। जिसमें घनशयाम ने 30 रन व गजैन्द्र ने 28 रन बनाए। ओर टीम 23ए के रजत ने 3 विकेट व दिनेश ने 2 विकेट लिये। टीम 34बी का भूपैनद्र सोनगरा मैन ऑफ द मैच रहे।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 24ए और वार्ड 33बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 24ए ने जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम 33बी ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 143 रन बनाए। जिसमें नितिन ने 51 रन व हंसराज ने 32 रन व प्रशान्त ने 29 रन बनाए। ओर टीम 24ए के आशीष व जितैन्द्र ने 1-1 विकेट लिये। टीम 24ए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 135 रन बनाकर ऑल आउॅट हो गई। जिसमें प्रतीक ने 49 रन बनाए। टीम 33बी के नितिन ने 2 विकेट व प्रवीण ने 2 विकेट लिये। ओर टीम 33 बी 8 रन से विजय हुई। टीम 33बी का नितिन नकवाल मैन ऑफ द मैच रहे।
इस अवसर संयोजक श्री संदीप भार्गव, सह संयोजक श्री सम्पत सांखला उप-महापौर नगर निगम अजमेर, मुकेश खींची, सोहन शर्मा, आयोजन समिति के सदस्य श्री कंवल प्रकाश जी किशनानी, हेमंत साखलां, दलजीत सिंह, बलराज कच्छावा पार्षद मोहन लालवानी, भवानी सिंह जैदिया,भगवान सिहं राजोरिया, रंजन शर्मा, मंडल पदाधिकारी श्री एच.एस वर्मा, गोविन्दराज, हेमन्त सुनारीवाल, श्याम बाबू वर्मा, प्रदीप तोगरिया, हेमेन्द्र जैन, सत्यनारायण शर्मा, सत्यनारायण साहू, ओमप्रकाश गोठवाल, श्रीमति हेमलता डाबरा, श्रीमति संतोश माहेश्वरी, मनोरमा, हरजीत सिंह मंकू अमित राव, गगन आत्रे, देवदत्त डाबरा, अशोक स्वामी, रवीन्द्र सिंह जादौन,गौरव उपाध्याय,सांवरलाल जी तंवर,मोहन राजोरिया,कमलेश बुन्देल, देवीशंकर आदि मौजूद थे।
मैच की कमेंटरी श्री सूर्यकांत जी पांडे, श्री अमित राव, बालिश जी, श्री सुमित जी पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर श्री प्रदीप सैन श्री राजेश ऐरी मैच रैफरी श्री शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।
प्रतियोगिता में कल के मैच
19 अप्रैल बुधवार को तीन लीग मैच खेले जायेगें जिसमें प्रातः 7 बजे वार्ड 25ए बनाम 32बी के बीच, प्रातः 11 बजे 26ए बनाम 31बी के बीच, दोपहर 3 बजे 27ए बनाम 30बी के बीच चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेला जायेगा।
