पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का छठा दिन

2044अजमेर 20 अप्रैल गुरूवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी श्री सिद्वार्थ महाजन जयपुर कलेक्टर रहे। और विश्ष्टि अतिथि श्री उमाशंकर जांगिड विज्ञान भारती अपना संस्थान के उपाध्यक्ष रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि डा. रजन रॉय सेटेलाइट हास्पीटल अजमेर रहेे। और विश्ष्टि अतिथि श्री सुरेश जी मलानी रहे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि श्री मोहनलाल जी सिवासीया उपाध्यक्ष अम्बेडकर संस्थान अजमेर रहे। मैन आफ द मैच व टीम के प्रदर्शन के लिए जो मंच बनाया गया है उस पर भारत सरकार व राज्य सरकार कि योजनओं का भी प्रदर्शन किया गया है। महिला एंव बाल विकास राज्य मंत्री व आयोजक श्रीमती अनीता भदेल ने कहा कि इन युवाओं के खेल में से प्रतिभांए निकल कर आगे आयेगी जो राजस्थान व भारत का प्रतिनिधित्व भी कर सकती है।
आज गुरूवार को प्रातः7 बजे वार्ड 28ए और वार्ड 29बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 28ए ने जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ओर टीम 29बी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाये । जिसमें शुभम शुक्ला ने 50 रन व दिनेश जादम ने 37 रन बनाए। टीम 28ए कि तरफ से दीपक गुर्जर ने 3 विकेट लिये। टीम 28ए लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम मात्र 86 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें भवनेश ने 20 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 29बी के सुरज,दिनेश व बंटी ने 2-2-2 विकेट लिये ओर अपनी टीम को 51रन से विजयी बनाया। टीम 29बी का दिनेश जादम मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 29ए और वार्ड 28बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 28बी ने जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ओर टीम 29ए 16.4 ओवर में 106 रन पर ऑल ऑउट हो गई। जिसमें शुभम ने 28 रन बनाए। टीम 28बी कि तरफ से रवि ने 3 विकेट लिये। टीम 28बी ने 7 विकेट खोकर 107 रनो का लक्ष्य हासील कर लिया ओर मैच जीत लिया। जिसमें अभिषेक ने 58 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 29ए के शुभम ने 2 विकेट लिये। टीम 28बी का अभिषेक मैन ऑफ द मैच रहा।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 30ए और वार्ड 27बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 27बी ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम 27बी ने 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 117 रन बनाए। जिसमें रविन्द्र ने 31 रन व मनीष ने 29 रन बनाए। टीम 30ए के ज्योतिप्रकाश ने 4 विकेट व हितेश ने 2 विकेट लिये। टीम 30ए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट खोकर 19.4 ओवर में 118 रन बनाकर जीत हासिल कि। जिसमें भानु ने 43 रन व हितेश ने 25 रन बनाए। टीम 27बी के राजू ने 2 विकेट व रविन्द्र ने 1 विकेट लिये। टीम 30ए का ज्योतिप्रकाश मैन ऑफ द मैच रहे।
इस अवसर संयोजक श्री संदीप भार्गव, अंानद सिंह राजावत,दलजीत सिंह,हेमन्त सांखला,सोहन शर्मा,मुकेश खीचीं,बलराज कच्छावा,रंजन शर्मा,अमीत राव,भवानी जैदिया पार्षद,प्रदीप तुनगरिया,हेमन्त सुनारीवाल,ओम गोढवाल,मोईन खान,रविन्द्र जादोन,श्याम बाबू वर्मा,सत्यनारायण शर्मा,हरजीत सिंह मंकू,सोहन रावत,पिंकी गुर्जर,अमरचंद दग्दी, आदि मौजूद थे।
मैच की कमेंटरी श्री सूर्यकांत जी पांडे, श्री अमित राव, बालेश जी, श्री सुमित जी पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर श्री प्रदीप सैन श्री राजेश ऐरी मैच रैफरी श्री शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे। प्रतियोगिता में कल के मैच 21 अप्रैल शुक्रवार को तीन लीग मैच खेले जायेगें जिसमें प्रातः 7 बजे वार्ड 31ए बनाम 26बी के बीच, प्रातः 11 बजे 32ए बनाम 25बी के बीच, दोपहर 3 बजे 33ए बनाम 24बी के बीच चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेला जायेगा।

error: Content is protected !!