अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मसुदा में करण सिंह थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा मुलजिम लक्ष्मण पुत्र गुमान जाति मेहरात उम्र 35 साल निवासी मेरिया मंगरी दौलतपुरा 2 थाना मसूदा अजमेेर को अपने कब्जे मे एक अवैध छुरा रखने पर छुरा को जप्त कर मुलजिम गोरधन को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण सं 77/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।

बिना लाईसेन्स व परमीट तेज आवाज मेे स्पीकर बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने पर धारा 4/6 आर एन सी एक्ट में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में सउनि प्रेम कुमार मय जाप्ता द्वारा मुलजिम रामराज पुत्र हरनाथ जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी विषनिया थाना पारोली भीलवाडा को स्कुल के बाहर बिना लाईसेन्स व परमीट तेज आवाज मेे स्पीकर बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने पर धारा 4/6 आर एन सी एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण सं 74/17 धारा 4/6 आर एन सी एक्ट में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना मसुदा में हैडकानि रमन जाप्ता द्वारा मुलजिम अब्दुल सत्तार पुत्र जवरूदीन जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी बाघमाल थाना मसूदा अजमेर को स्कुल के बाहर बिना लाईसेन्स व परमीट तेज आवाज मेे स्पीकर बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने पर धारा 4/6 आर एन सी एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण सं 76/17 धारा 4/6 आर एन सी एक्ट में दर्ज किया गयां।

दरगाह परिसर में झगडा कर जान लेवा हमला करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना दरगाह परिसर में जोहेब चिष्ती पुत्र जावेद चिष्ती उम्र 28 साल जाति खादीम मुसलमान निवासी जावेद मंजिल पन्नीग्राम चौक अजमेर पर जान लेवा हमला करने वाले फरार व्यक्तियो की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक नितिनदीप बल्लगन के निर्देषन मे वृत्ताधिकारी वृत्त दरगाह ओम प्रकाश मीणा द्वारा मन थानाधिकारी मानवेन्द्रसिह सीआई के नेतृत्व में कानाराम सउनि व महेन्द्रसिह जितेन्द्र अब्दुल रहीम की टीम बनाई गई टीम द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही करते हुऐ (01) सैयद सैफ अहमद पुत्र बक्तयार अहमद उम्र 27 साल जाति मुसलमान निवासी हलीम हाऊस , झालरा , दरगाह शरीफ अजमेर (02) सैयद हसन अहमद पुत्र सैयद अली अहमद उम्र 25 साल जाति निवासी मुसलमान निवासी हलीम हाऊस , झालरा , दरगाह शरीफ अजमेर को को दबिश देकर झालरा अजमेर से गिरफ्तार किया गया।

ज्वैलरी की दुकान में नकबजनी करने वाले नकबजन गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सिटी में प्रार्थी विजय कुमार अग्रवाल पुत्र नेमीचन्द अग्रवाल (सर्राफ) जाति अग्रवाल उम्र 45 साल निवासी बाठिया गली पिपलिया बाजार ब्यावर थाना ब्यावर शहर जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक टाईपशुदा रिपोर्ट इस मजमून की पेश की कि मुझ प्रार्थी विजय के पिता नेमीचन्द द्वारा आज के लगभग हमारी ज्वैलस की दुकान जो कि विजय ज्वैलर्स के नाम से है खोली गयी तो अन्दर काउन्टर पर रखे ज्वैलरी के सारे डब्बे अस्त वयस्त पाये मेरे पिता द्वारा मुझे इस घटना की जानकारी मिलते ही मै भी दुकान पर तुरंत आ गया मैने देखा कि काउन्टर पर रखे ज्वैेलरी बाक्सो जिनमे सोने व चांदी के आभूषण रखे हुये थे उनमे से सोने व चांदी के आभुषण गायब मिले तथा दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरो के साथ भी छेडछाड की गयी थी एव कैमरो की रिकार्डिंग का डीवीआर भी गायब मिला। दुकान को देखा तो पीछे का शटर का दरवाजा ऊपर उठा हुआ था तथा दरवाजे के पीछे लकडी को हटाया हुआ था। दिनांक 8.4.2017 व 9.4.2017 की रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा मेरी दुकान मे ऊपर से दरवाजा तोडकर प्रवेश कर दुकान मे रखे सोने व चांदी के लाखो रुपये के आभूषणो को चोरी किया गया है। मेरे द्वारा चोरी गये सामान की दुकान के रेकार्ड से मिलान की जा रही है। जिसकी सुची मे आभूषणो के मिलान कर पृथक से पेश कर दुंगा। रिपोर्ट करता हूँ कि मेरी दुकान मे रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोडकर प्रवेश कर सोने व चांदी के आभूषणो की चोरी की गयी है।आदि पर प्रकरण सं 223/2017 धारा 457,380 आई.पी.सी. मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान उ.नि. रामस्वरूप के जिम्मे किया गया।तत्पश्चात तुरन्त मौके पर पहूॅच कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देवेन्द्र कुमार विश्नोई सी.ओ. साहब वृत ब्यावर श्री छुग सिह को हालात निवेदन किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देवेन्द्र कुमार विश्नोई व सी.ओ. साहब वृत ब्यावर छुग सिह तुरन्त मौके पर पहूॅचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर एम.ओ.बी. टीम को बुलाया जाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। उच्च अफसरान ने माल मुल्जिमान की तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। त्पश्चात दिनांक 09.04.2017 को पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार श्रीमान सी.ओ. साहब ब्यावर व एस.एच.ओ के नेतृत्व मे अलग अलग टीमो का गठन किया गया व पूर्व मे चालान शुदा नकबजन की तस्दीक हेतु टीमे अलग अलग स्थानो पर रवाना की गयी।दौराने तलाश एवं पतारसी माल मुल्जिमान मुखबीर से गोपनीय सुचना प्राप्त हुई जिस पर टीम का गठन किया। देशराज को जानकारी प्राप्त हुयी की दिनांक 05.04.2017 को योगेश उर्फ आला जो पूर्व मे वर्मा ज्वैलर्स ब्यावर मे चोरी की वारदात का मुख्य अभियुक्त ब्यावर उप कारागृह पर कौशल जुनवाल अपहरण कांड के अभियुक्त अभिषेक सिह के साथ करीब तीन चार दिन ब्यावर मे रूका था। दोनो संदिग्ध की साथ साथ ब्यावर मे घुमने की जानकारी मिली। देशराज को जरिये मुखबीर खास इतला मिली की उदयपुर चंुगी नाका पर अभिषेक सिह व उसका साथी अनिल सिह कार वैगनआर लेकर खडे है और कही बाहर जाने की फिराक मे है। जिस पर उ.नि. रामस्वरूप मय हैड महेन्द्र कुमार, रजीकान्त, सुखपाल को रवाना उदयपुर चुंगी नाका किया। मौके पर दोनो संदिग्ध ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया जिनको जाप्ता ने घेरा देकर पकडा व दो संदिग्ध अभिषेक सिह पुत्र विरेन्द्रसिंह सिसोदिया जाति सिसोदिया राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी ओमविहार कॉलोनी रेल्वे टनल के पास नृसिंहपुरा ब्यावर पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला अजमेर व अनिल सिह पुत्र श्री सोहन सिह जाति रावत उम्र 19 साल निवासी मालपुरा थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर को मय कार वैगनआर आर.जे 14- 5सी- 0666 के तलब कर हाजिर थाना आये। दोनो से प्रकरण हाजा मे गहनता से तफतीश की गयी। अनुसंधान से संदिग्ध अभिषेक सिह पुत्र विरेन्द्रसिंह सिसोदिया जाति सिसोदिया राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी ओमविहार कॉलोनी रेल्वे टनल के पास नृसिंहपुरा ब्यावर पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला अजमेर ने अपने दो अन्य साथियो के साथ विजय ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करना स्वीकार किया है व अन्य साथी अनिल सिह द्वारा वारदात मे सहयोग किया गया है। जिस पर मुल्जिमान अभिषेक सिह व अनिल सिह को गिरफतार किया जाकर एक कार जो घटना मे प्रयुक्त मे ली गयी को बतौर वजह सबुत जप्त किया गया। ाटना की योजना उपकारागृह ब्यावर मे बनायी गयी थी। जिसमे जेल के और साथियो का संलिप्त होने के साक्ष्य मिलने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण अजमेर एवमं वृताधिकारी वृत ब्यावर के निर्देशानुसार निम्न टीम यशवन्त सिह पु.नि. एस.एच.ओ., रामस्वरूप उ.नि., संजय कुमार हैड.कानि देशराज, रामाकिशन, महेन्द्र कुमार, रजीकान्त सुखपाल द्वारा घटना के अल्प समय बाद विजय ज्वैलर्स मे हुयी लाखे रूपये की चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने मे सफलता प्राप्त की।

error: Content is protected !!