दिव्यांग बच्चों के लिए वाटर प्यूरिफायर भेंट किया

IMG_20170421_114334अजमेर दिनांक 21 अप्रैल, 2017 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, संस्था द्वारा संचालित मीनू स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए स्वः श्री नारायण स्वरूप माथुर की द्वित्तीय पुण्यतिथि के उपलक्ष पर डॉ. षिव स्वरूप माथुर द्वारा वाटर प्यूरिफायर भेंट किया गया। ईष्वर शर्मा द्वारा सम्मिलित षिक्षा कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों के षिक्षण प्रषिक्षण पुर्नवास की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था 700 बच्चों के साथ काम कर रही है बच्चो को साफ व शुद्ध पानी मिलेगा। समुदाय आधारित कार्यक्रम द्वारा घर-घर बच्चों को पढ़ाने के लिए संस्था कार्यकर्त्ता जाते है इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने बाल कविता, बालगीत प्रस्तुत किये। डॉ. माथुर द्वारा संस्था कार्यो की प्रषंसा कर बताया की बड़ा ही सेवा व पुण्य का कार्य कर रहे है।
इस कार्यक्रम में दिल्ली से पधारी डॉ. कीर्ति माथुर द्वारा दिव्यांग बच्चों कि षिक्षण प्रषिक्षण मॉडल को उत्कृष्ट बताया। इस कार्यक्रम के समापन में तरूण शर्मा (उप निदेषक) और (एच.आर) मैनेजर अनुराग सक्सेना द्वारा आभार व्यक्त किया।
दिव्यांग बच्चों को श्री सुरेन्द्र कुमार लक्ष्मी नारायण विहार कॉलोनी, किषनगढ़ द्वारा विषेष भोजन प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!