नन्हे बच्चों का मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

Tree House (2)आज शनिवार 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष मे देलवाड़ा रोड स्थित द ट्री हाउस स्कूल में विदध्यालय स्टाफ व विद्ध्यर्थियो द्वारा सम्पूर्ण भारत की ओर से पृथ्वी बचाने का संदेश दिया गया । केंद्र प्रमुख ऋतु अग्रवाल ने बताया कि स्कूल की तरफ से सभी लोगोए अभिभावकों व बच्चो से पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त रखनेए पेड़ लगाने तथा इसे स्वच्छ रखने का अनुरोध किया गया ।
इस दौरान विदध्यालय परिसर मे पृथ्वी का छायाचित्र बनाकर उसकी जानकारी दी गई साथ ही सभी ने सभी ने पृथ्वी संरक्षण की शपथ ली। इस प्रकार विद्धलय की ओर से एक प्रयास किया गया है की सभी पृथ्वीवासी जागरूक हो तथा पृथ्वी संरक्षण का प्रयास करे।
साथ ही दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए तापमान की वजह से इंसान ही नहीं मूक पशु पक्षी भी परेशान हैं। इसके लिए विध्यालय के स्टाफ व नन्हें मुन्नो ने मिलकर पक्षियों के लिए परिण्डे भी बांधे ।

Centre Head : RituAgrawal

error: Content is protected !!