सेन जयंती समोराह में कई छात्र छात्राओ को सम्मान दिया गया इस खास मौके पर शिक्षा मंत्री देवनानी व राजगढ़ धाम के उपासक चमपलाल जी महाराज , एडीए चेयरमेन शिव शंकर हेड़ा नगर निगम उपमहापौर संपत सांखला , हेमन्त सेन उपस्तिथ रहे !
सेन जयंती के शुभ अवसर पर सेन समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें कुंवर निशा सेन पूर्व पार्षद रामसिंह सेन की पुत्री को 12 कक्षा में 82.20 प्रतिशत आने पर सम्मानित किया गया
