विप्र फाउंडेशन युवा मंच द्वारा 28 परशुराम जन्मोत्सव पर महायज्ञ

18111342_1466760700041212_1943728024_oविप्र फाउंडेशन युवा मंच शहर जिला अजमेर द्वारा आगामी 28 अप्रैल 2017 ष्परशुराम जन्मोत्सवष् के शुभ अवसर पर प्रातः 8ण्30 बजे आगरा गेट चौराहे पर महायज्ञए महाआरती एवं मिल्क रोज वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के संरक्षक विनीतकृष्ण पारीक एवं अशोक शर्माए जिलाध्यक्ष श्यामकृष्ण पारीकए जिलामहामंत्री अंकित जोशी नवीन शर्मा नितीन भारद्वाजएजिलाउपाध्यक्ष रोमेश मिश्रा विकास शर्माए गौरव उपाध्यायएमोहित भारद्वाजएअजय शर्माएमोहित पाण्डेयए पुष्पेंद्र शर्माएआशीष दाधीचएपंकज व्यास सहित विप्र फाउंडेशन की कार्यकारिणी उपस्थित रही।
श्यामकृष्ण पारीक
जिलाध्यक्ष
विप्र फाउंडेशन युवा मंच अजमेर

error: Content is protected !!