निगम ने एक हजार 715 औद्योगिक कनेक्शन जारी किये

अजमेर, 25 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा गत वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक कुल एक हजार 715 औद्योगिक कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।
प्रबन्ध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि निगम द्वारा फरवरी माह तक जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनों में एक हजार 228 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 352 कनेक्शन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 135 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किये गये। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनांे में अजमेर जिला वृत में 245, नागौर में 186, भीलवाड़ा में 198, उदयपुर में 159, सीकर में 144, राजसमंद जिले में 185, चितौड़गढ़ में 308, अजमेर शहर वृत में 92, बांसवाड़ा में 64, झुंझुनूं मंे 83, डूंगरपुर में 38 तथा प्रतापगढ़ में 13 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के एक हजार 755 कनेक्शन जारी –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि फरवरी माह तक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कुल एक हजार 755 कनेक्शन जारी किये गये हैं जिसमें भीलवाड़ा में 725, नागौर में 503, सीकर में 203, झुंझुनूं में 141, चितौड़गढ़ में 63, प्रतापगढ़ में 27, राजसमंद में 39, डूंगरपुर में 10, अजमेर जिला वृत्त में 12, उदयपुर में 26, बांसवाड़ा में 4 तथा अजमेर शहर में 2 कनेक्शन जारी किए गए। प्रबंध निदेशक ने बताया कि फरवरी माह तक 260 स्ट्रीट लाईट तथा 606 कनेक्शन मिक्सड लोड के भी जारी किए गए है।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 29 को
अजमेर, 25 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार 29 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कनेक्शन, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।

error: Content is protected !!