बाल विवाह रूकवाने के लिए जिला प्रमुख नोगिया ने रवाना किया जनजाग्रति रथ

zp ajmer (1)अजमेर 25 अप्रेल। महिला जनअधिकार समिति अजमेर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम बाल विवाह नही नही, मेरी मर्जी के बिना कभी नही अभियान के तहत आखातीज के अबूझ सावों में बाल विवाह रोकने एवं ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिला परिषद अजमेर से जनजाग्रति रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मंगलवार को जनजाग्रति रथ अजयसर, खरखेड़ी, काजीपुरा, नाचनबावड़ी एवं धुवालियानाड़ा गांवो में जायेगा।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले बाल विवाह के लिए पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी गैर सरकारी संस्थाओं एवं सरकारी कर्मचारीयों का नैतिक दायित्व बनता है कि वे ग्रामीणों को अपने बच्चों का बाल विवाह नही करने के बारे में अवगत करावें। इससे पूर्व जिला प्रमख वंदना नोगिया ने बाल विवाह रोकथाम हेतु निकाली गयी जाग्रति रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि बाल विवाह में सहयोग करने वाले एवं बाल विवाह कराने वाले दोनों ही अपराधी है। बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप से कम नही है। बाल विवाह होने से बालिकाओं के शिक्षा पर विपरित प्रभाव पड़ता है। बेटियॉ देश गौरव है, ऐसे में बाल विवाह करके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नही है। जिला परिषद कार्यालय से रवाना हुआ जनचेतना रथ 25 अप्रेल से 2 मई तक अजमेर जिले की केकड़ी एवं श्रीनगर पंचायत समितियों के 19 गांवों में संघन अभियान चलाकर जनजागरण कार्य करेगा इन गांवों में जिला स्तर से जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा विभागीय स्तर पर ग्रामीण अभिभावकों को समझाने एवं बाल विवाह अभियान में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला परिषद कार्यालय में एसीईओं संजय माथुर, महिला जनअधिकार समिति अजमेर के प्रोजेक्ट समन्वयक सिलवेस्टर, एरियल, कोर्डिनेटर करूणा फिलिफ सहित जिला परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला प्रमुख वंदना नोगिया करेगी बुधवार को जनसुनवाईः- बुधवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया जिला परिषद कार्यालय में प्रातः 11 बजे जनसुनवाई करेगी। जनसुनवाई में शिक्षा, चिकित्सा, कृषि , महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित जिला परिषद के अधिकारी उपस्थित रहेगें। ग्रामीणों क्षेत्रों की समस्याओं की सुनवाई कर पूर्व में प्राप्त विभागवार प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!