पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का ग्याहरवा दिन

2543अजमेर 25 अप्रैल मंगलवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्याहरवा दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी श्री सी.पी. गेना पूर्व प्राचार्य रहे। और विशिष्ठ अतिथि श्री दामोदर तिवारी व्यवसायी रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि श्री राजेश जी सचिव भगवति इन्डस्ट्रीज अजमेर रहेे। और विश्ष्ठि अतिथि श्री मोहितजी डायरेक्टर रेलन मोटर्स अजमेर रहे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि श्री दिनेशजी भगवति इन्डस्ट्रीज अजमेर रहे। और विश्ष्ठि अतिथि डां. राकेश पोरवाल इन्चार्ज सेटेलाइट हास्पीटल अजमेर रहे।
आज मंगलवार को प्रातः7 बजे वार्ड 43ए और वार्ड 14बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 43ए ने जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ओर टीम 14बी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 128 रन बनाये। जिसमें प्रेमचंद ने 36 रन और निशांत ने 19 रन बनाए। टीम 43ए कि तरफ से कपिल ने 4 विकेट व धमैन्द्र 2 विकेट लिये। टीम 43ए लक्ष्य का पिछा करते 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 129 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में किया। जिसमें संजय ने 30 व राहुल संगत ने 24 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 14बी के किशन व निंशात ने 2-2 विकेट लिये। टीम 43ए का संजय मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 44ए और वार्ड 13बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 44ए ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया ओर टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए । जिसमें सुरजीत ने 65 रन व प्रवीण ने 56 रन बनाए। टीम 13बी कि तरफ से रिजवान व इस्तकबाल ने 1-1 विकेट लिये। टीम 13बी लक्ष्य का पीछा करते हुये मात्र 33 रनों पर ऑल आउट हो गई ओर 120 रनों से मैच हार गई। जिसमें इस्तकबाल ने 17 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 44ए के प्रवीण व गौरव ने 3-3 विकेट लिये। टीम 44ए का प्रवीण मैन ऑफ द मैच रहा।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे से दूसरे दौर का मैच वार्ड 13ए और वार्ड 43बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 13ए ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम 13ए ने 18.5 ओवर में 149 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें बबलू ने 65 रन ओर नरेश ने 25 रन बनाए। ओर टीम 43बी के मनोज 3 विकेट विक्रम ने 3 विकेट लिये व सुरैन्द्र ओर चेतन ने 1-1 विकेट लिये। टीम 43बी ने बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम मात्र 89 रनों पर 15.5 आवरों में ऑल आउट हो गइ ओर 60 रनो से इस मैच में पराजीज हुई ओर टीम 13ए ने जीत हासिल कर ली। टीम 43बी के रामवअतार ने 33 रन व अमित ने 14 रन बनाए। टीम 13ए के नवीन कलोशिया ने 5 विकेट व बबलू ने 2 विकेट लिये। टीम 13ए का नवीन कलोशिया मैन ऑफ द मैच रहे। टीम 13ए तीसरे दोर के मैच में प्रवेश किया।
इस अवसर आनंद सिंह राजावत, कवंल प्रकाश किशनानी,,दलजीत सिंह,हेमंत साखंला,सोहन शर्मा,मुकेश खिंची,बलराज कच्छावा,सत्यनारायण शर्मा,श्याम बाबू वर्मा,रंजन शर्मा,मोहन लालवानी प्रदीप तुंगरीया, हेंमत सुनारीवाल,प्रकाश मीणा, हैमन्द्र जैन,पवन सिवासिया,भागचंद सैनसंजय जोनी,मनीष टंडन,रविन्द्र सिंह जादोन,डी.डी डाबरा,मोईन खान, आदि मौजूद थे।
मैच की कमेंटरी श्री सूर्यकांत जी पांडे, श्री अमित राव, बालेश जी, श्री सुमित जी पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर श्री प्रदीप सैन श्री राजेश ऐरी मैच रैफरी श्री शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।

प्रतियोगिता मैच

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में खेली जा रही है उसके अन्तर्गत द्वितीय राउंड में 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे वार्ड 15ए बनाम 16ए,प्रातः 11 बजे 17ए बनाम 39बी, दोपहर 3 बजे 19ए बनाम 20ए। 27 अप्रैल गुरूवार को प्रातः 7 बजे वार्ड 21ए बनाम 35बी,प्रातः 11 बजे 34बी बनाम 33बी,दोपहर 3 बजे 25ए बनाम 26बी। 28 अप्रैल को प्रातः 7 बजे वार्ड 30बी बनाम 29बी,प्रातः 11 बजे 28बी बनाम 30ए, दोपहर 3 बजे 31ए बनाम 32बी। 29 अप्रैल को प्रातः 7 बजे वार्ड 24बी बनाम 23बी,प्रातः 11 बजे 22बी बनाम 21बी, दोपहर 3 बजे 20बी बनाम 38ए। 30 अप्रैल को प्रातः 7 बजे वार्ड 39ए बनाम 40ए,प्रातः 11 बजे 41ए बनाम 15बी, दोपहर 3 बजे 43ए बनाम 44ए चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेले जायेगें।

error: Content is protected !!