एक स्थाई वारण्टी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना भिनाय में स्थाई वारण्टी हेमेन्द्र शर्मा पुत्र कौषल किषोर जाति ब्राह्राम्ण उम्र 40 साल निवासी किषनगंज थाना ब्यावर सिटी कोकोर्टकेस नं0 369/15 धारा 160 भादसको पुरषोतम, उत्तम द्वारा उपस्थित थाने लाया जाकर गिरफ्तार किया गया जो सन 2015 से फरार चल रहा था। जिसका दिनांक 27.04.17 को ऐ0सी0जे0एम0 संख्या 02 केकडी में पेष किया गया।

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिश्चनगंज में मित्तल अस्पताल के सामने कचरा डिपो में एक अज्ञात मृतक की लाष मिली थी जिनको अज्ञात लोगो ने मारकर बोरे में भरकर टैंक में डाल दिया था। जिस पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान आरम्भ किया गया।डॉ. नितिनदीप ब्लगन पुलिस अधीक्षक अजमेर के आदेषानुसार, भोलाराम यादव अति.पुलिस अधीक्षक शहर अजमेर के निर्देषन में, राजेष मीणा वृत्ताधिकारी वृत्त उत्तर नगर अजमेर के नेतृत्व में विजेन्द्रसिंह पु.नि./थानाधिकारी थाना क्रि0गंज व विजयसिंह उ.नि. स्पेषल टीम अजमेर की सयुक्त टीम गठित की जाकर मुल्जिमान व मृतक के वारिसान की तलाष की गई। मृतक की लाष जिन बोरों में मिली थी जिस पर श्रीनाथ कार्गाे का लेबल लगा हुआ था जिसके संबंध में तफतीष की गई तो दिनांक 26.3.17 को श्रीनाथ कार्गो टांसपोर्ट कम्पनी परबतपुरा के माध्यम से भागचंद की कोठी का पैक सामान आया था जो भागचंद कीे कोठी नेे दिनांक 27.3.17 को डिलीवर हो गया जिस पर भागचदं कोठी ने सामान के साथ आये बोरे को खाली करके कचरे के डिब्बे में डाल दिये। इस संबंध में तफतीष की जाकर कचरा बिनने वाले लोगो से तफतीष की गई तथा मुखवीर मामूर कर निर्देष दिये गये। मुखवीर खास ने स्पेषल टीम विजयसिंह उ.नि. को सूचना दी की दो कचरा बीनने वाले लोग अर्जुन व कालु हत्या के संबंध में संदिग्ध है, जिनकी तलाष की गई। इस संबंध में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 26.4.17 को अज्ञात मृतक के आरोप में दो अभियुक्त 1 अर्जुन पुत्र मोतीराम जाति वाल्मिकी उम्र 35 साल निवासी रेगर मौहल्ला मारोठ जिला नागौर हाल किरायेदार किषन जी हरिजन गांछी मौहल्ला थाना गंज जिला अजमेर 2. कालु पुत्र नामालूम निवासी किरायेदार किषन जी वाल्मिकी गाांछी मौहल्ला थाना गंज अजमेर को गिरफ्तार किया है। जिन्होने प्रारम्भिक पूछताछ में मृतक शंकर उर्फ लम्बु की हत्या करना स्वीकार किया है।हत्या का कारण प्रारम्भिक पूछताछ शराब पीने के बाद खाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट के दौरान बताया है। घटना के समय मृतक व आरोपी शराब के नषे में थे वह आपस में झगड़ा होने पर दोनो आरोपीयों ने पत्थर से मृतक का चेहरा कुचल दिया बाद में वही कचरे डिपों में ही भागचंद की कोठी से आये खाली बोरे में मृतक की लाष को रखकर सुलभ कॉम्पलेक्स के टैंक में डाल दी थी। अब तक की तफतीष से घटना दिनांक 27.3.17 की रात्री को ही करना पाया गया है।प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शंकर उर्फ लम्बु होना बताया गया है जो 5-7 वर्ष से खानाबदोष के तौर पर अजमेर में ही रहना जानकारी में आया है। मृतक के वारिसान स्थायी पता मालूमात नही हुआ है जिनकी तलाष की जा रही है।

चोरी के प्रकरण में मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी में थाना केकडी के मु0नं0 152/17 धारा 379 आईपीसी में मुल्जिम पांचू पुत्र छोटू जाति माली उम्र 20 साल निवासी कोठिया पुलिस थाना फूलियाकला जिला भीलवाडा को न्यायालय एसीजेएम नं0 1 केकडी द्वारा जारीषुदा प्रोडेक्षन वारंट में दिनांक 25.04.17 को केन्द्रिय कारागृह अजमेर से प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया। जिसको आज दिनांक को न्यायालय में पेष किया गया।

error: Content is protected !!