बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना के लिए दरगाह में मगफिरत गई

103सूफी सन्त ख़्वाजा सहाब की दरगाह में बॉलीवुड दुआगो कुतबुद्दीन सखी ने विनोद खन्ना की मग़फ़िरत की दुआ की उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद थे लम्बी बीमारी के बाद बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना का निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.कि कुछ समय पहले उनकी एक तस्वीर पर सामने आई थी, जिसमें वे काफी कमजोर और बीमार नजर आ रहे थे. विनोद खन्ना ने बतौर विलेन फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी. हालांकि एक समय वह ओशो से प्रभावित होकर संन्यास भी ले लिया था. बाद में उन्होंने फिर वापसी की.उन्होंने 141 फिल्मों में काम किया था. वो 70 साल के थे. वो अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट मंत्री भी बने थे.

nazeer qadri

error: Content is protected !!