सूफी सन्त ख़्वाजा सहाब की दरगाह में बॉलीवुड दुआगो कुतबुद्दीन सखी ने विनोद खन्ना की मग़फ़िरत की दुआ की उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद थे लम्बी बीमारी के बाद बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना का निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.कि कुछ समय पहले उनकी एक तस्वीर पर सामने आई थी, जिसमें वे काफी कमजोर और बीमार नजर आ रहे थे. विनोद खन्ना ने बतौर विलेन फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी. हालांकि एक समय वह ओशो से प्रभावित होकर संन्यास भी ले लिया था. बाद में उन्होंने फिर वापसी की.उन्होंने 141 फिल्मों में काम किया था. वो 70 साल के थे. वो अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट मंत्री भी बने थे.
nazeer qadri