हजरत मददू शाह शहीद बाबा की दरगाह में उर्स मनाया गया

108गरीब नवाज़ वेलफेयर सोसाईटी वे जन सेवा समिति के सर्वधर्म प्रतिनिधियों के द्वारा 11 बजे दरगाह बाजार स्थित हजरत मददू शाह शहीद की दरगाह मखमली चादर पेश की मिर्जा मोहम्मद कमर बेग ने बताया की सैयद अलाउद्दीन अलीमी की सदारत में महफ़िल का आयोजन किया गया उसके सभी समाज के लोगो ने देश में अम्न चेन की दुआ की इस अवसर पर बुजुर्ग नूर मोहम्मद सहाब ,ईसाई धर्म के फादर हीरालाल मैसी ,श्रीमती उषा जैन ,सिख धर्म के सरदार बलवीर सिंह ,सरदार भजन सिंह जरार अहमद ,रुस्तम अली ,रमेश लालवानी ,दिलीप सामनानी ,यामीन खान ,सैयद बब्बर अली ,मुबारक खान ,श्री मति मंजू शर्मा ,काजल जेठ्वानी ,नानक गजवानी ,मौजूद थे इन सभी की दस्तारबंदी शाहनवाज बेग ने की उसके बाद लगरे आम रखा गया

nazeer qadri

error: Content is protected !!