आज दिनांक 27 अप्रैल 2017 को भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ शहर जिला अजमेर द्वारा भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव व जिला संयोजक मीडिया प्रकोष्ठ अनीश मोयल के निर्देशानुसार जिला सहसंयोजक रचित कच्छवा द्वारा बाल विवाह को रोकने के लिए शहर की सभी सभी कच्ची बस्तियों मे जाकर लोगो को जागरूक के उद्दयेश्य से पत्रक बाटे गए और पोस्टरों को वाहनों पर चिपका कर बाल विवाह को रोकने के प्रति जानकारी देकर जागरूक किया मीडिया सहसंयोजक रचित कच्छावा ने बताया कि मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा लोगो को जागरूक करने का उद्दयेश्य बाल विवाह को रोकना है जिसमे आगामी आक्ष्या तृतीय पर बाल विवाह को रोकने के लिए कुछ सकारात्मक कार्य किया जाये साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी सन्देश दिया कच्छावा ने कहा कि अब हमारा समाज शिक्षित हो रहा है ऐसे मे हमे इस प्रकार की कुप्रथा को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए बजरंग मण्डल उपाध्यक्ष एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरू ने कहा कि बाल विवाह एक कानूनन अपराध है बगरू ने बल विवाह से सम्बंधित विधिक जानकारी दी एड्वोकेट रंजन शर्मा ने कहा विवाह यदि लड़के के 21 और लड़की के 18 वर्ष के होने पर किया जाता है तो यह उनके व परिवार के साथ ही समाज व देश के हित मे होगा इस अवसर पर रंजन शर्मा,डॉ राहुल भारद्वाज,रचित कच्छवा,राजीव भारद्वाज बगरू,शुभम शर्मा,तरुण तुनवाल, कशिश कच्छवा,कपिल शर्मा, कशिश कच्छावा, मनीष शर्मा,पीयूष जैन,भंवर चौधरी,रोहित राजपूत,विशाल राजपूत,अनुज माथुर,रमेश चौहान,पंकज सोनी,तुषार कपूर, कपिल शर्मा,बाबु भाई,आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
रचित कच्छावा
जिला सहसंयोजक
भाजपा,मीडिया प्रकोष्ठ