अजमेर 27 अप्रैल गुरूवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के तेरहवें दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में दूसरे दौर के तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी श्री रासासिंह रावत पूर्व सांसद अजमेर रहे। और विशिष्ठ अतिथि श्री वी.पी.सिंह कोषाध्यक्ष लघु उद्योग संघ रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि श्री जय सिंह राठौड पूर्व डीप्टी राजस्थान पुलिस रहेे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि श्री डा. शशी परिहार अजमेर रहे।
आज गुरूवार को प्रातः7 बजे वार्ड 21ए और वार्ड 35बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 21ए ने जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ओर टीम 35बी कोे 19.5 ओवर में 126 रनों पर ऑलआउट किया। जिसमें त्रिभुवन ने 54 रनो का योगदान दिया। टीम 21ए के इमरान ने 3 विकेट लिये। टीम 21ए लक्ष्य का पिछा करते 19.2 ओवर में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ओर 20 रनों से पराजीत हुई। जिसमें अरबाज ने 44 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 35बी के जयंत ने 4 विकेट लिये । टीम 35बी का त्रिभुवन मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 34बी और वार्ड 33बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 34बी ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया ओर टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए । जिसमें लोकेश ने 68 रन व भरत ने 38 रन बनाए। टीम 33बी कि तरफ से अंकित व विकास ने 3-3 विकेट लिये। टीम 33बी लक्ष्य का पीछा करते हुये 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई ओर 87 रनों से पराजीत हो गई। जिसमें प्रदीप ने 48 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 34बी के गजैन्द्र ने 3 विकेट लिये। टीम 34बी का लोकेश मैन ऑफ द मैच रहा।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 26ए और वार्ड 25ए के बीच मैच हुआ जिसमें टास 26ए ने जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। टीम 25ए ने 16.4 ओवर में 103 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें सन्नी ने 22 रन ओर अजय ने 17 रन बनाए। ओर टीम 26ए के हरीश व आयुष ने 3-3 विकेट व दीपक ने 2 विकेट लिये। टीम 26ए ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 18.5 आवरों में 106 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम 25ए के आबीद व आशीष ने 2-2 विकेट लिये। टीम 26ए के हरीश ने 31 रन व नितेश ने 22 रन व अरूणपाल ने 20 रन बनाए। टीम 26ए का हरीश मैन ऑफ द मैच रहे।
मैच की कमेंटरी सूर्यकांत पांडे,बालेश, सुमित पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर शरीफ खान, व रहिम खान, राजेश ऐरी, प्रदीप सेन मैच रैफरी शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।
इस अवसर सयोंजक श्री संदीप भार्गव, आनंद सिंह राजावत, अरविंद शर्मा, घीसू गढवाल दलजीत सिंह,हेमंत साखंला,उर्मिला गढवाल, सोहन शर्मा,मुकेश खीची,सत्यनारायण साहू, सत्यनारायण शर्मा,श्याम बाबू वर्मा,मोहन लालवानी संजय जूनी, मनीष टंडन,रविन्द्र सिंह जादोन,गगन आत्रे,अमित राव,भागचंदजी,आशीष तंवर,सुरेन्द्र वर्णवाल,किर्तन खेतावत, बाबू खान आदि मौजूद थे।
प्रतियोगिता मैच
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में खेली जा रही है उसके अन्तर्गत द्वितीय राउंड में 28 अप्रैल को प्रातः 7 बजे वार्ड 30बी बनाम 29बी,प्रातः 11 बजे 28बी बनाम 30ए, दोपहर 3 बजे 31ए बनाम 32ए। 29 अप्रैल को प्रातः 7 बजे वार्ड 24बी बनाम 23बी,प्रातः 11 बजे 22बी बनाम 21बी, दोपहर 3 बजे 20बी बनाम 38ए। 30 अप्रैल को प्रातः 7 बजे वार्ड 39ए बनाम 40ए,प्रातः 11 बजे 41ए बनाम 15बी, दोपहर 3 बजे 43ए बनाम 44ए चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेले जायेगें।
विशेष
तृतीय राउंड में 1 मई से 3 मई तक खेला जायेगा जिसमें जो टीमों के बीच मैच होना है जो टीमें प्रवेश कर चुकी है उनमें 13ए, 15ए, 39ए, 29ए, 35ए, 34ए व 26ए है।
क्वाटर फाईनल 3 मई व 4 मई को खेला जायेगा सेमी फाईनल 5 मई व फाईनल 7 मई को दोपहर 3 बजे खेला जायेगा।
प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य 16 वर्ष से 25 वर्ष तक के खिलाडियों को मंच उपलब्ध कराना उसमें सबसे बडी कामयाबी 16 वर्ष को खिलाडी मोहित जिसने हैट्रिक लेते हुए मैच में 6 विकेट लिये।
मोहित ने कहा कि मुझे पहली बार मंत्री महोदय द्वारा इस प्रतियोगिता में पिच पर खेलने का मौका मिला इससे पूर्व में गली में ही खेला करता था मुझे अपनी छुपी हुई प्रतीभा का ज्ञान हुआ है। इस प्रतियोगिता से मूझ में आत्मविश्वास कि वृद्वि हुई है जिससे अब में कह सकता हूॅं कि आने वाले समय मे अजमेर का नाम रौशन करूंगा।
आयोजक महिला एंव बाल विकास मंत्री व अजमेर दक्षिण कि विधायक श्रीमती अनिता भदेल द्वारा इस प्रतियोगिता में सयोंजक सदींप भार्गव सह सयोंजक सम्पत सांखला उप-महापौर नगर निगम अजमेर,आयोजन समिति के सदस्यों में कंवल प्रकाश किशनानी,आनंद सिंह राजावत,डा. अरविंद शर्मा,हेमंत सांखला,दलजीत सिंह, सोहन शर्मा,मुकेश खींची,बलराज कच्छावा, राजेश घाटे,कमल पंवार।
ग्राउण्ड समिति के सदस्यों द्वारा निरंतर मैदान में व्यवस्थाओं को लेकर खिलाडियों को सुविधांए उपलब्ध कराई जा रही है। जिन में गंगा सिंह,नितेश आत्रे,रजंन शर्मा,हितेश ढाबरिया,सत्यनारायण शर्मा,मोहन राजोरिया के सहयोग में गजैन्द्र सिंह,वेदप्रकाश सिसोदिया,मनीष शर्मा,आशीष तंवर,हिमांशु शर्मा,सुरेन्द्र वर्णवाल,प्रवीण,सोनू माखीजानी,शिव कनौजिया,योगेश महावर,राहुल राठौड,राजेश भाटी,भवानी जैदिया,प्रदीप तुनगरिया,हेमंत सुनारीवाल,महेन्द्र जैन,ओम गोठवाल,अशोक सोनी,अमरचंद दग्दी,महेन्द्र राव,संजय जूनी,दिलीप शर्मा,दीपक शर्मा,मोईन खान,श्याम बाबू,गगन आत्रे,अमित राव,भागचंदजी,मोहन लालवानी,सत्यनारायण साहू,कमलेश बुन्देल,देवीशंकर चन्द्रावत आदि रहे।
खिलाडियों को इस प्रतियोगिता में तकनीकी समिति के सदस्यों में अलोक शर्मा बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर,विजय शर्मा बीसीसीआई लेवल बी कोच,कमल पुटटी बीसीसीआई लेवल ए कोच,शरीफ खान व शाहीद फजल स्टेट पैनल अंपायर आर.सी.ए., प्रदीप सेन आर.सी.ए. के फिजियोथेरेपिस्ट,अशोक गुप्ता रणजी खिलाडी व एसए1 के कोच,प्रदीप मल्होत्रा रणजी खिलाडी,अफरोज खान रणजी खिलाडी,रहीम खान व राजेश ऐरी जिला पैनल अंपायर एडीसीए व गुंजन शर्मा सचिव अजमेर जिला क्रिकेट संघ का सान्धिय मिल रहा है।
डाक्टर समिति के सदस्यों में डा. सुभाष महेशवरी,डा. राकेश सिवासिया,डा. अशोक शर्मा,डा. दीपक भाकर व डा. रजनीश सक्सेना व उनकी टीम द्वारा खिलाडियों के चिकित्सा निरंतर उपलब्ध कराई जा रही है।
इन मैचों को प्रत्यक्षदर्शी के रूप में जयपुर कलक्टर सिद्वार्थ महाजन, राजस्व मण्डल के सदस्य हनीफ मोहम्मद ए.डी.एम सिटी अरविंद कुमार सेंघवा, नगर निगम अजमेर के आयुक्त गजैन्द्र सिंह रालवता, पूर्व डिप्टी जय सिंह राठौड, एडीजी भीलवाडा किशन गुर्जर,लघु उद्योग संघ से जुडे पंकज सिंद्यल ,सुरेन्द्र लोढा,गोपाल चोयल व खेल जगत से जुडी सोनिया बिजावत व कई डाक्टर व प्रतिष्ठ व्यक्ति इस मैचों में जुडे है।