औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 1 मई 2017 से

beawar-samacharब्यावर, 27 अप्रैल। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के तत्वावधान में जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर कार्यालय द्वारा पंचायत समिति मसूदा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 1 मई 2017 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर के अनुसार शिविर में उद्यमियों को उद्योग आधार पंजीयन ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी जानकारी, आर्टीजनों के लिए परिचय पत्रा हेतु आवेदन करने, बेरोजगार अभ्यार्थियों के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना एवं प्रधानमंत्रा रोजगार सृजन योजना के आवेदन करने के साथ ही बुनकरों के लिए महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना के आवेदन पत्रा तैयार करने संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर के दौरान अभ्यार्थी अपने साथ एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जाति प्रमाण पत्रा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रा, आयु प्रमाण पत्रा एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति साथ लेकर आए ताकि संबंधित योजना की जानकारी विस्तुत रूप से प्रदान की जा सकें। –00–
जीवन शैली अभियान के तहत विद्यार्थियों स्वास्थ्य परीक्षण
ब्यावर, 27 अप्रैल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आयुर्वेद विभाग के अनुसार गत 18 अप्रैल से चलाये जा रहे ’’स्वस्थ्य जीवन शैली अभियान’’ में अब तक 43 हजार से अधिक विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।
’’स्वस्थ्य जीवन शैली अभियान’’ के तहत आयुष चिकित्साधिकारी अपने-अपने क्षेत्रा में स्थित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे व साथ ही स्वास्थ्य प्रबोधन के द्वारा छात्रों को दिनचर्या, योग, प्राणायाम आदि के माध्यम से स्वस्थ्य जीवन शैली की जानकारी देंगे
अभियान के दौरान आयुर्वेद चिकित्सकों को ग्रामसभा एवं वार्डसभा में उपस्थित होकर स्वस्थ्य जीवन शैली पर चर्चा करेंगे एवं मौसमी बामारियों से बचाव व नशे से बचने हेतु योग , प्राणायाम , आसन आदि की जानकारी देंगे–00–

error: Content is protected !!