परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गयी

20170428_111253(0)आज दिनांक 28 अप्रैल 2017 को राजस्थान ब्राह्मण छात्र संघठन के प्रदेश संयोजक डॉ. राहुल भारद्वाज बगरू के नेतृत्त्व में परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
प्रदेश संयोजक डॉ. राहुल भारद्वाज बगरू ने बताया कि आज राजस्थान ब्राह्मण महासभा की विशाल रैली का भव्य स्वागत किया गया और संगोष्ठि का आयोजन भी किया गया जिसमें जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद् सदस्य,बेगस माया शर्मा, मुख्य वक्ता अध्यक्ष व्यापारिक असोसिएशन बगरू नितिन भारद्वाज बगरू,अध्यक्षता भाजपा बजरंग मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा रहे।संगोष्ठी में छात्रों और युवाओ को परशुराम की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उनके बारे में जानकारी विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही परशुराम जयंती के दिन अवकाश के लिए सरकार से मांग की गयी
इस मौके पर डॉ. राहुल भारद्वाज बगरू, जिला अध्यक्ष मयंक शर्मा,राजीव भारद्वाज बगरू, राजेश शर्मा, कपिल शर्मा,मनीष शर्मा, चंद्रकांत शर्मा,नमन भारद्वाज, शुशांत पाराशर, विनय गौड़, हर्षा शर्मा, पंकज, अनुज, दिनेश शर्मा, सुमित गौड़ आदि मौजूद रहे।

डॉ. राहुल भारद्वाज बगरू

error: Content is protected !!