अजमेर (वि.) दिनांक 28 अप्रेल 2017 को जुमे की नमाज़ के बाद दरबारे ख़्वाजा गरीब नवाज़ (र.अ.) की बारगाह में अमन का पैगाम देने के लिए एक जलसा रखा गया जो कि जै़रे सरपरस्ती ख़्वाजा गरीब नवाज़ (र.अ.) के रहा, प्रोग्राम के फॉउन्डर हाजी सैयद अनीस मियां चिश्ती रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि देश और दुनिया में जो दहशतगर्दी और नफरत का माहौल होता जा रहा है उसके लिए ख़्वाजा साहब की बारगाह से कोई संदेश दिया जाना अत्यन्त आवश्यक है क्यों कि इस वक्त ख़्वाजा साहब का संदेश “मेरा पैगाम मोहब्बत है जहां तक पंहुचे“ को दुनिया के कोने कोने में पहुंचाऐ जाने की ज़रूरत है। इस नफरत भरे माहौल में ख़्वाजा साहब का अमन का पैगाम ही इन्सान को इन्सान से मोहब्बत करना सिखा सकता है। अन्जुमन के पूर्व सदर अल्हाज सैयद गुलाम किबरिया ने अपने विचार रखते हुऐ कहा कि सूफीइज्म ही मोहब्बत का रास्ता है और सूफीइज्म के सरबरा ख़्वाजा गरीब नवाज़ (र.अ.) हैं जहां हर कौम व मिल्लत का आदमी अपनी अकीदत से अपनी हाजरी दर्ज कराता है इसलिए यहां से दिया पैगाम पूरे हिन्दुस्तान ही नहीं दुनिया के कौने कौने तक जा सकता है।
इस जलसे को संबोधति करते हुए एडवोकेट सैयद इब्राहीम फखर, पूर्व संयुक्त सचिव अंजुमन सैयदज़ादगान ने अपने विचार रखते हुऐ बताया कि इस वक्त देश में बहुत ज़रूरी है कि इस मोहब्बत के संदेश को मुसलमान बनकर नहीं एक इन्सान बनकर दिया जाना चाहिए और भटके हुऐ लोगों को इन्सानियत की राह पर लाने के लिए मुल्क के कोने कोने में ख़्वाजा साहब के पैगाम को फैलाऐ जाना समय की ज़रूरत है। इस जलसे में हाजी सैयद फरीद महाराज, सैयद सरवत संजरी, सैयद एस.एफ. हसन चिश्ती, हाजी सैयद फज़ले नूर चिश्ती, सैयद मुसव्विर चिश्ती, शेखज़ादा जुल्फेकार चिश्ती, सचिव अंजुमन शेखज़ादगान डॉ. माजिद चिश्ती, सैयद सादिक उस्मानी आदी ने अपने विचार रखे। जलसे का संचालन सैयद इमरान ख़्वाजगानी ने किया और अन्त में जलसे में सलातो सलाम के बाद अल्हाज सैयद गुलाम किबरिया साहब ने मुल्क में अमनो अमान के लिए दुआऐ खैर की।
इस मौके पर एस.एफ. मोबिन चिश्ती, सैयद गुलाम ख़्वाजा, सैयद जुनैद चिश्ती सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
सैयद इब्राहीम फखर