11 केवी की 3 हजार 800 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई

avvnl thumbअजमेर, 28 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने गत वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 केवी की 3 हजार 800 किलोमीटर 446 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि जनवरी माह तक उदयपुर सर्किल में 613 किलोमीटर 65 मीटर 11 केवी की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 294 किलोमीटर 463 मीटर, सीकर सर्किल में 167 किलोमीटर 571 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 168 किलोमीटर 973 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 95 किलोमीटर 578 मीटर, प्रतापगढ़ में 798 किलोमीटर 724 मीटर, नागौर सर्किल में 283 किलोमीटर 670 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 405 किलोमीटर 51 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 624 किलोमीटर 670 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 168 किलोमीटर 610 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 70 किलोमीटर 927 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 108 किलोमीटर 682 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 29 को
अजमेर, 28 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार 29 अप्रेल को प्रातः 11.00 बजे अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कनेक्शन, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
—000—
श्रम दिवस पर सवैतनिक अवकाश घोषित
अजमेर, 28 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में पूर्व संशोधित वेतनमान 1 से 9 (नवीन संशोधित वेतनमान ग्रेड पे 1750 से 4200 में वर्गीकृत श्रमिकों के लिए सोमवार एक मई को श्रम दिवस पर सवैतनिक अवकाश घोषित किया हैं।
सचिव (प्रशासन) श्री आर. के. अरोड़ा ने उक्त आशय के आदेश जारी किये है।

error: Content is protected !!