ब्यावर, 28 अप्रैल। विद्युत निगम द्वारा विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य होने की वजह से 29 अप्रैल को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी प्रथम के अनुसार पावर हाउस व सुरजपोल फीडर से जुडे क्षेत्रों में अजमेर रोड़, गायत्रा नगर, पंचवटी कॉलोनी, फ्रेंडस कॉलोनी, सुधासागर कॉलोनी, आदर्श नगर, नृसिंहपुरा, दयानगर, हंसनगर, भजन नगर, मोतीपुरा बाड़िया, ज्ञानचंद सिंघल नगर, महादेव कॉलोनी, कर्मचारी कॉलोनी, मुंशी कॉलोनी, संपूर्ण अजमेरी रोड़ आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रभावित रहेगी।–00–
समाजिक सुरक्षा पेंशनरों का वार्षिक सत्यापन
ब्यावर, 28 अप्रैल। ब्यावर शहरी क्षेत्रा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत प्राप्त कर रहे सभी पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन किया जाना है।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष सामारिया के अनुसार सभी पेंशनर्स सामाजिक सुरक्षा योजना कें अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे है। वह पेंशनर्स अपना आधार कार्ड , पेंशन पीपीओ लेकर नजदीक ई-मित्रा के कियोस्क पर जाकर वार्षिक सत्यापन कराये अन्यथा उनकी आगामी माह से सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त नही होगी। –00–
मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण योजना के तहत
ब्यावर में 10 मई से वार्ड वाईज शिविर आयोजित होंगे
ब्यावर, 28 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण योजना के तहत 10 मई 2017 से शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर दौरान अभियान तहत वार्ड वाईज शिविर आयोजित किए जायगें साथ ही कृषि भूमि पर बसी कॅालोनियों एवं पटटे सिवायचक भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन व पट्टे भवन निर्माण स्वीकृति ,स्टेट ग्राण्ट एक्ट के तहत पट्टे, भूखण्डों का उप- विभाजन व पूर्ण गठन , नाम हस्तान्तरण , बकाया लीज जमा कराने सहित कई कार्यों को सरलीकृत प्रकिया में निस्तारित किया जायेगा।
आयुक्त नगर परिषद ब्यावर के अनुसार 10 व 11 मई को वार्ड संख्या 1,2,3 का नगर परिषद ब्यावर में शिविर लगया जाएगा जिसके दौरान प्रथम दिन प्रार्थना पत्रा तैयार करने व दूसरे दिन स्वीकृति जारी करने, पट्टे बाटने का कार्य किया जाएगा। साथ ही 12 व 13 मई को वार्ड संख्या 4,5,6 का नगर परिषद में शिविर लगाया जाएगा, पहले दिन प्रार्थना पत्रा आदि तैयार किये जाएगें एवं दूसरे दिन स्वीकृति जारी करने, पट्टे बाटने का कार्य किया जाएगा।–00-