अजमेर 28 अप्रेल। अजमेर शहर की चैपट हो चुकी कानून व्यवस्था, हत्या लूटपाट चैरियां चैन स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को लेकर शहर जिला कांग्रेस के प्रतिनिधी मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकत कर बताया कि शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। अपराधियों के दिल से पुलिस का डर निकल चुका है और वह कानून व्यवस्था पर हावी हो चुके हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधी मण्डल शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक नितिनदीप बलग्गन से मिला और शहर की चैपट हो चुकी कानून व्यवस्था, हत्या लूटपाट चैरियां चैन स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों की रोकथाम के लिये ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने ज्ञापन में बताया कि अपराधियों द्वारा महिला आई.ए.एस. अधिकारी स्नेहलता पंवार की सरेआम चैन तौड़ लेना पुलिस की नाकामी का जीता जागता उदाहरण है।
पुलिस अधीक्षक को कांग्रेसी नेताओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि पुलिस ने अजमेर की जनता का भरोसा पूरी तरह तोड़ दिया है शहर की बदहाल कानून व्यवस्था से पुलिस की चैकसी व्यवस्था फिर शर्मसार हुई है। हालात यह है कि आम तौर पर शहर में रोजाना चोरी की औसतन तीन वारदात हो रही थी, लेकिन पुलिस के नाकारा रवैये तथा अपराधियों के दिल से पुलिस का डर निकल जाने से चोरों ने वारदात का ग्राफ अचानक बढ़ाकर पुलिस की चैकसी व्यवस्था को धराशायी कर दिया।
ज्ञापन में बताया कि चोर गिरोह न सिर्फ रात्री में बल्की दिन दहाड़ें लगातार वारदात कर पुलिस की चैकसी गश्त व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। सूने मकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और वाहन चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है पिछले तीन महीने के आंकड़े बताते हैं कि हर रोज औसतन तीन वारदात हो रहीं थी मगर उनमे रिकाॅर्ड बढ़ोतरी होकर औसतन पांच हो गई है। शहर में हत्या जैसी संगीन वारदातें भी हो रही है और हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं लोगों मे अपनी सुरक्षा को लेकर भय का वातावरण है। आये दिन चैन स्नैचिंग से महिलाऐं असुरक्षित महसूस का रही हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष जैन ने पुलिस कप्तान से कहा कि नषे के कारोबारियों ने अजमेर को मादक पदार्थ अफीम व गांजे का ट्रांजिट पाइंट बना दिया है। पं. बंगाल, मध्यप्रदेश नीमच से अफीम व गांजा और महाराष्ट्र मुम्बई से स्मैक, एमडी जैसे खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई अजमेर तक होती है। अजमेर में अब तक मध्यप्रदेश का पारदी गिरोह, हरियाणा के मेव गिरोह के शातिर ठग, बांग्लादेशी डकैत गिरोह, उत्तर प्रदेश कानपुर, गोंडा व बुलन्दशहर और महाराष्ट्र मुम्बई के शातिर जेबतराशों का पगफेरा लगा रहता है।
कांग्रेसियों ने एस पी को बताया कि शहर में बच्चों की आपराधिक गतिविधियों में लिप्तता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बच्चे खेलने व पढने की उम्र में चोरी, जेब काटना, नशा, मारपीट सहित अन्य छोटे-मोटे अपराधों से जुड़ गए हैं। इनकी संख्या भी दिनोदिन बढ़ती जा रही है। विभिन्न राज्यों से मां-बाप से बिछड़कर यहां आने वाले बच्चे गलत हाथों में पड़कर कम उम्र में अपराध की दिशा में बढ़ रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक से मिले प्रतिनिधी मण्डल में पूर्व मंत्री ललित भाटी, डा. गोपाल बाहेती, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष कैलाष झालीवाल, प्रताप यादव, कुलदीप कपूर, गुलाम मुस्तुफा, सुकेष कांकरिया, विजय नागौरा, ललित भटनागर, मुजफ्फर भारती, शैलेन्द्र अग्रवाल, वैभव जैन, बिपिन बैसिल, श्याम प्रजापति, सबा खान, लोकेष शर्मा, शमषुद्दीन, लक्ष्मण फामड़ा, मनोज कंजर, अरूणा कच्छावा, हरपाल छाबड़ा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल थे।
