सांई गुरूमुखदास का 40वीं वर्सी महोत्सव सम्पन्न
अजमेर- संतो ने जीवन भर सभी को सनातन संस्कार का ज्ञान देकर सेवा कार्याें में प्रेरणा दी। ऐसे आर्शीवचन श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर में सांई गुरूमुखदास का वर्सी महोत्सव के धार्मिक आयोजन में महन्त स्वरूपदास उदासीन ने कहे। बालकधाम किशनगढ के महन्त श्यामदास, तुलसी किशनधाम के सांई ईसरदास,जतोई दरबार के भाई फतनदास, बाबा विशम्भरदयाल दरबार के अर्जुनदास आश्रम ने भी आर्शीवचन प्रकट करते हुये संतो के जीवन को प्रेरणादायी बताया । आश्रम में नितनेम व सुखमनी का पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झण्डा साहिब (धर्म ध्वजा) पल्लव व आम भण्डारा का आयोजन किया गया। मशहूर कलाकार अशोक सोनी ने भजन प्रस्तुत करते हुये ‘गुरूबाबा असांजा बेडा पार कर, कर पार तू बेडो मुहिजो, मुखे तुहिजो आ आधार ओ बाबा गुरूमुखदास तुहिंजे नाले तां ब्लहार……….
सन्त गौतमदास ने बताया कि समारोह में लखमीचंद भाई किशनाणी, कन्हैयालाल खांनचदाणी, शंकर सबनाणी, घनश्यामदास, रमेश कल्याणी, दीपक बालाणी, मनोहर किशनाणी, अजयनगर सिन्धी समाज के भगवान कलवाणी, भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, श्री ईश्वर मनोहर सेवा समिति, स्वरूप मनोहर रिलिज्यस चैरीटेबल ट्रस्ट सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठन के कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।
