अजमेर 03 मई 2017। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा देश की एकता एवं अखण्ड़ता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयन्ती के अवसर पर प्रथम चरण में विद्यालयी छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना को ओर अधिक जाग्रत करने के लिये आज मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंग भरो प्रतियोगिता कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गो में आयोजित हुई।
प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र में अलग अलग तरह से रंग भरे। प्रतियोगिता में संत मेरी कॉनवेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय, संत फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वामी सर्वानन्द विद्या मंदिर, एम.जी.आर.एन. स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय नं. 2, सम्राट पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, रायन इंटरनेशनल उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय लोहाखान, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी, महेश्वरी पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, एम.पी.जी.डी. विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़गंज, गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ-साथ अजमेर के 23 विद्यालयों के 206 बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में संत फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा के प्रियांशु तंवर पहले, सम्राट पब्लिक स्कूल कक्षा की दीपाली वर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर संत फ्रांसिस स्कूल कक्षा 7 की पायल बैरवा रही। इसके साथ-साथ रियान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कक्षा 7 के अभ्या सक्सैना और अंशिका शर्मा को भी चुना गया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में संत मैरी कॉनवेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 12 की रबदीप कौर पहले स्थान पर, संत फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 12 का कुणाल शर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर श्री मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या विद्यालय कक्षा 10 की सोना वर्मा रही। साथ ही राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 9 के दीपाशु को भी चुना गया।
इस अवसर पर निर्णायक मण्डल में राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान के प्रहलाद शर्मा, राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के तिलक राज और राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के अजयपाल गहलोत रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मां सरस्वती व सम्राट पृथ्वीराज चौहान की चित्र पर माल्यपर्ण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता में विजयी रही प्रतिभागियों को 23 मई बुधवार को सांय 6 बजे भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह तारागढ़ पहाड़ी पर स्थित पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, शोद्ध केन्द्र, अजमेर डेयरी का सहयोग रहता है।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र महर्षी दयानन्द विश्वविद्यालय व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित प्रश्न पत्र दिये गये जिसका परिणाम मुख्य समारोह 23 मई बुधवार में जारी किया जायेगा और सम्मानित किया जायेगा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059