पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वार्टर फाईनल दौर प्रारम्भ

0351अजमेर 3 मई बुधवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के उन्नसिवां दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में प्री-क्वार्टर फाईनल दौर के दो मैच व एक क्वार्टर फाईनल मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी अशोक गुप्ता एन.आई.एस कोच व पूर्व अन्तराष्ट्रीय किक्रेट खिलाडी रहे। ओर विशिष्ट अतिथि श्री हर्ष माथुर नेक्सा शोरूम आर्दश नगर, अजमेर रहे। और अध्यक्षता श्री सुगमचंद जी गहलोत अध्यक्ष जिला उद्योग संघ, अजमेर रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि डा. संजय भार्गव सेटेलाईट हास्पीटल आर्दश नगर अजमेर रहे। व विशिष्ठ अतिथि श्री हर्ष गुप्ता समाजसेवी अजमेर रहे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि श्री कैलाश सोढानी वी.सी. एम.डी.एस. यूनिर्वसीटी अजमेर रहे। व विशिष्ठ अतिथि श्री राजेश जालोदिया प्रबंधक कार्मिक एल.आई.सी. अजमेर रहे। इस अवसर आज दयांनद बाल सदन अजमेर के बच्चो ने भी आज इस प्रतियोगिता के प्रथम क्वार्टर फाईनल मैच का लुत्फ उठाया यह अवसर उन्हे पहल जन सेवा संस्थान अजमेर एनजीओ के माध्यम से मिला साथ ही उन्हे एनजीओ द्वारा अल्पहार भी उपलब्ध कराया गया ओर सभी बच्चो को लाने व लेजाने का काम भी पहल जन सेवा संस्थान अजमेर एनजीओ द्वारा किया गया।
आज बुधवार को प्रातः7 बजे वार्ड 39ए और वार्ड 38ए के बीच मैच हुआ । जिसमें टास 38ए ने जीता ओर गेंदबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम 39ए ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 108 रन बनाए। टीम 39ए के शैलेन्द्र ने 18 रन व दिनेश ने 15 रनों का योगदान दिया। टीम 38ए के मनीष शर्मा ने 3 विकेट लिये। टीम 38ए ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 10.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 110 रन बनाकर मैच में विजय हासिल की। टीम 38ए के गुलशन ने नाबाद 32 रन व मनीष जांगिड ने 27 रनो का योगदान दिया।। टीम 39ए के सुभाष व दिनेश ने 1-1 विकेट लिये। टीम 38ए का मनीष ऑफ द मैच रहा। ओर टीम 38ए इस जीत के साथ प्रतियोगिता के क्वार्टर फाईनल में पहुॅंच गई।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 41ए और वार्ड 44ए के बीच मैच हुआ जिसमें टास 44ए ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम ने 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 127 रन बनाए। टीम 44ए के प्रवीण ने 43 रन व गौरव ने 40 रनों का योगदान दिया। टीम 41ए के रिषभ ने 3 विकेट लिये। टीम 41ए ने लक्ष्य को बडी आसानी से 2 विकेट खोकर 18.2 ओवर में 131 रन बनाए ओर मैच अपने कब्जे में कर लिया। टीम 41ए के नरैन्द्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 81 रन व शुभम ने 22 रनो का योगदान दिया।। टीम 44ए के सोनू ने 2 विकेट लिये। टीम 41ए का नरैन्द्र ऑफ द मैच रहा। ओर टीम 41ए प्रतियोगिता के क्वार्टर फाईनल में पहुॅंच गई।
तृतीय मैच जोकि प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाईनल अपरान्ह 3 बजे वार्ड 13ए और वार्ड 19ए के बीच मैच हुआ जिसमें टास 19ए ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम ने 2 विकेट खोकर 20 ओवर में 185 रन बनाए। टीम 19ए के खेमराज ने शतकीय पारी खेलते हुए 101 रन व कुलदीप ने 55 रनों का योगदान दिया। टीम 13ए के नवीन व नरेश ने 1-1 विकेट लिये। टीम 13ए ने बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 17.4 ओवर में 112 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई ओर 74 रनो से पराजय झेलनी पडी। टीम 13ए के नरेश ने 37 रन व बबलू व रोहित ने 24-24 रनो का योगदान दिया। टीम 19ए के खेमराज व आरीफ ने 2-2 विकेट लिये। टीम 19ए का खेमराज मैन ऑफ द मैच रहा। ओर टीम 19ए इस प्रतियोगिता के सेमीफाईनल में पहुॅंचने वाली पहली टीम बन गई।
मैच की कमेंटरी सूर्यकांत पांडे,बालेश गोहिल, सुमित पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर शरीफ खान, व रहिम खान, राजेश ऐरी, प्रदीप सेन मैच रैफरी शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।
इस अवसर सयोंजक श्री संदीप भार्गव, आनंद सिंह राजावत, दलजीत सिंह,डा. अरविंद शर्मा,हेमंत साखंला, सोहन शर्मा, मुकेश खीची, राजेश घाटे, ,सत्यनारायण साहू, सत्यनारायण शर्मा, श्याम बाबू वर्मा, नितेश आत्रे, सोन माखीजानी,राहुल राठौड,राजेश भाटी, निखिल सैनी, शैलेन्द्र गोयल, योगेश महावर, दिनेश गुप्ता, अंकित वर्मा, संजय जूनी, रविन्द्र सिंह जादोन, अमित राव, अशोक सोनी, गगन आत्रे,भागचंदजी,मोहन लालवानी,आशीष तंवर,प्रमोद लावास,सुरेन्द्र वर्णवाल,डी.डी.डाबरवाल, आदि मौजूद थे।

प्रतियोगिता मैच
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में खेली जा रही है इसके अन्तर्गत क्वार्टर फाईनल राउंड में 4 मई को प्रातः 7 बजे वार्ड 26ए बनाम 30ए, प्रातः 11 बजे 32ए बनाम 24बी व 3 बजे वार्ड 38ए बनाम वार्ड 41ए चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेले जायेगें।

error: Content is protected !!