अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मसुदा में थानाधिकारी करणसिंह द्वारा मुल्जिम राजू पुत्र कालू जाति भील उम्र 27 साल निवासी डांगेश्वर कालोनी मसूदा थाना मसूदा जिला अजमेर द्वारा अपने कब्जे में अवैध देशी शराब के 55 पव्वे रखने पर मुल्जिम कालू को धारा 19/54 आबकारी अधि में गिरफतार कर मुल्जिम के विरू’द्ध प्रकरण सं 90/17 धारा 19/54 आबकारी अधि में दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!