पुलिस थाना मसुदा में थानाधिकारी करणसिंह द्वारा मुल्जिम राजू पुत्र कालू जाति भील उम्र 27 साल निवासी डांगेश्वर कालोनी मसूदा थाना मसूदा जिला अजमेर द्वारा अपने कब्जे में अवैध देशी शराब के 55 पव्वे रखने पर मुल्जिम कालू को धारा 19/54 आबकारी अधि में गिरफतार कर मुल्जिम के विरू’द्ध प्रकरण सं 90/17 धारा 19/54 आबकारी अधि में दर्ज किया गया।
