तृतीय श्रेणी अध्यापक 2012 के वंचित अभ्यर्थी 5 मई को भी करा सकेगें सत्यापन

जिला परिषद कार्यालय में होगा डोक्यूमेन्ट सत्यापन

zila parishad thumbअजमेर 04 मई। तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2012 के अन्तर्गत 19 दिसम्बर 2016 को जारी कट ऑफ मार्क्स में आ रहे अभ्यर्थियों का 5 मई शुक्रवार को भी जिला परिषद कार्यालय में उपस्थित होकर डोक्यूमेन्ट का सत्यापन करवा सकेगें।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2012 के अन्तर्गत पुनः संशोधित परिणाम अनुसार ऐसे अभ्यर्थी जिनकी प्रशैक्षणिक योग्यता का परीक्षा परिणाम तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2012 में ऑनलाईन आवेदन की अंतिम दिनांक के बाद एवं शिक्षक भर्ती से परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि से पूर्व जारी हुआ हो तथा जिला परिषद कार्यालय द्वारा 19 दिसम्बर 2016 को जारी कट ऑफ मार्क्स में आ रहे अभ्यर्थी शुक्रवार 5 मई को जिला परिषद कार्यालय में उपस्थित होकर डोक्यूमेन्ट का सत्यापन करवा सकेगें।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!