अजमेर 5 मई जोधपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में निर्धारित कार्यक्रमों की प्रभावी व समयबद्ध क्रियन्विति के लिए 6 मई शनिवार को भाजपा की जिला बैठक प्रात 11 बजे जयपुर रोड स्थित होटल के.सी. इन में रखी गई है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया की बैठक में सांसद,विधायक, निकाय अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री,मोर्चा जिलाध्यक्ष व महामंत्री सहित आई. टी. और मीडीया विभाग के संयोजक उपस्थित रहेंगे इस बैठक में आगामी 14 मई को होने वाली जिलाकार्यसमिति की बैठक के विषयों पर भी वृहद रूप रचना की जाएगी ।
संदीप गोयल
जिला प्रचार मंत्री
मो. 9352004484