पीटीईटी परीक्षा हेतु सभी जिला मुख्यालयों पर कुल 602 परीक्षा केन्द्र
बी.ए./बी.एससी. बी.एड. परीक्षा हेतु कुल 62 परीक्षा केन्द्र बनाए गए
पीटीईटी 2017 परीक्षा 14 मई 2017 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित करवाई जाएगी। प्रवेश परीक्षा में लगभग 2.30 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं। यह परीक्षा अपराह्न 2.00 से 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस हेतु पी.टी.ई.टी. कार्यालय द्वारा लगभग सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है।
पीटीईटी समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि पीटीईटी परीक्षा हेतु प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कुल 602 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी जिलों में परीक्षा शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने हेतु राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है। जिला समन्वयक विशेष जिला समन्वयकों के सहयोग से परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि पीटीईटी परीक्षा 2017 के प्रवेश पत्र वैबसाईट पर दिनांक 9 मई 2017 तक अपलोड कर दिये जायेंगे। अभ्यर्थी 9 मई से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोट कर सकेंगे।
सभी परीक्षा केन्द्रों को भीषण गर्मी को देखते हुए अभ्यर्थियों हेतु पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया जा चुका है।
बी.ए./बी.एससी. बी.एड. प्रवेश पूर्व परीक्षा 2017 में कुल 32 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं इस हेतु 62 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बी.ए./बी.एससी. बी.एड. परीक्षा भी जिला मुख्यालयों पर दिनांक 14 मई 2017 को प्रातः 9.00 बजे से 12.00 बजे से प्रारंभ कर दी जाएगी।
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने हेतु सभी जिलों कें जिला कलेक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षकों तथा रेलवे एवं रोडवेज के अधिकारियों को भी इस परीक्षा में सहयोग करने हेतु निवेदन किया जा चुका है।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाए जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण हेतु उड़नदस्तों का गठन तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षक मनोनित किये जाने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। केन्द्र पर्यवेक्षक पूरी परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर लगातार नजर बनाए रखेंगे।
अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है कि परीक्षार्थी अपने नाम तथा जन्म दिनांक के द्वारा भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
अभ्यर्थी परीक्षा संबंधी किसी समस्या का समाधान निम्नलिखित नम्बरों पर दूरभाष द्वारा अथवा ई-मेल आई.डी. examptet2017@gmail.com पर मेल कर प्राप्त कर अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकते हैं। अथवा कार्यालय के दूरभाष सं. 2787083 अथवा हैल्पलाईन नं. 7340610702 पर फोन करके भी अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं।
प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक