पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता : 19ए व 24बी फाईनल में

0553अजमेर 5 मई शुक्रवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के इक्सीवां दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में सेमीफाईनल दौर के दो मैच खेले गये। आज के प्रथम मैच में जो मुख्य अतिथि श्री जे.सी. मोहंती स्पोर्ट सचिव राजस्थान सरकार ने कि। अध्यक्षता श्रीमती मालनी अग्रवाल आई.जी अजमेर रही। अति विशिष्ठ अतिथि श्री धनराज चौधरी कोषाध्यक्ष ऐशियन टेबिल टेनिस फाउनडेशन रहे व अतिरिक्त कलेक्टर किशोर कुमार व वरिष्ठ पत्रकार संजय माथुर रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत रहे। ओर अध्यक्षता खो-खो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भंवर सिंह पलाडा रहे। विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर ईस्ट पाईंट स्कूल अजमेर रहे।
स्पोर्ट सचिव जे.सी. मोहंती ने कहा कि मंत्री महोदय श्रीमती अनिता भदेल के आग्रह पर इस पृथ्वीराज खेलनगर पर दूसरी पयवेलियन व शूटिंग एकेडमी का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा रहा है।
आज शुक्रवार को प्रातकाल वार्ड 19ए और वार्ड 26ए के बीच मैच हुआ । जिसमें टास 26ए ने जीता ओर गेंदबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम 19ए ने 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 130 रन बनाए। टीम 19ए के सुशील कुमार ने 26 रन व कपील बेनीवाल ने 25 रनों का योगदान दिया। टीम 26ए के आयुष ने 3 विकेट लिये। टीम 26ए ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। ओर 12 रनो से पराजीत होगई ओर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। टीम 26ए के अर्जुन ने 31 रन व यक्ष ने 17 रनो का योगदान दिया। टीम 19ए के आरीफ व मनीष व नितिन खेमराज ने 2-2 विकेट लिये। टीम 19ए का मनीष कुमार मैन ऑफ द मैच रहा। ओर टीम 19ए इस जीत के साथ प्रतियोगिता के फाईनल में पहुॅंच गई।
द्वितीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 24बी और वार्ड 41ए के बीच मैच हुआ जिसमें टास 24बी ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम 24बी ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 150 रन बनाए। टीम 24बी के रूपेन्द्र ने 66 रनों का योगदान दिया। टीम 41ए के शुभम ने 3 विकेट लिये। टीम 41ए ने लक्ष्य का पीछा करते हुये 15.1 ओवर में 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ओर इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई। टीम 41ए के शुभम ने 40 रन बनाए । टीम 24बी के राकेश ने 3 विकेट लिये। टीम 24बी का रूपेन्द्र मैन ऑफ द मैच रहा। ओर टीम 24बी प्रतियोगिता के फाईनल में पहुॅंच गई।
मैच की कमेंटरी सूर्यकांत पांडे,बालेश गोहिल, सुमित पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर शरीफ खान, व रहिम खान, राजेश ऐरी, प्रदीप सेन मैच रैफरी शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।
इस अवसर आयोजक महिला एंव बाल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल, सयोंजक श्री संदीप भार्गव, सह सयोंजक सम्पत सांखला उप-महापौर नगर निगम, आनंद सिंह राजावत, दलजीत सिंह,कंवल प्रकाश किशनानी,डां. अरविंद शर्मा गिरधर,हेंमत सांखला,सोहन शर्मा,मुकेश खिचीं,बलराज कच्छावा,राजेश घाटे,कमल पंवार,रजन शर्मा,भवानी सिंह जेदिया,प्रदीप तुनगरिया,हेमंत सुनारीवाल,महैन्द्र पटेल,अमित राव,हेमेन्द्र जैन, ओम गोढवाल,प्रकाश मीणा,रविन्द्र सिंह जादोन,अशोक सोनी,सत्यनारायण शर्मा,सत्यनारायण साहू,श्याम बाबू वर्मा,संजय जूनी,मनीष टंडन,गौरव उपाध्याय,दुर्गाप्रसाद शर्मा,हितेश ढाबरिया,सीमा गोस्वामी,सुनीता चौहान,सुषमा भाटी,नितेश आत्रे,सोनू माखीजानी,निखिल सैनी,योगेश महावर,मोहन लालवानी आदि मौजुद थे
प्रतियोगिता
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में खेली जा रही है इसके अन्तर्गत फाईनल में 7 मई को दोपाहर 3 बजे वार्ड 19ए बनाम वार्ड 24बी बनाम चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेले जायेगें।

error: Content is protected !!