विख्यात कवि विष्णु नागर आएंगे अनंत भटनागरअजमेर/सुविख्यात कवि, कथाकार, पत्रकार व व्यंग्यकार विष्णु नागर आज अजमेर आ रहे हैं। कादम्बिनी और शुक्रवार जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के संपादक रहे नागर यहाँ कवि, शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अनन्त भटनागर के नये काव्य-संग्रह ‘वह लड़की जो मोटरसाइकिल चलाती है‘ का लोकार्पण करेंगे। रविवार 7 मई, 2017 को सांय 5ः30 बजे सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि युवा आलोचक के रूप में प्रतिष्ठित डॉ. पल्लव होंगे तथा राजस्थानी व हिन्दी के प्रसिद्ध कवि-स्तंभकार प्रेमचन्द गांधी अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर प्रदेशभर से कई कवि व साहित्यकारों सहित नगर के सभी प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि राधाकृष्ण प्रकाशन से ‘समय के साथ‘ के बाद प्रकाशित यह कृति डॉ भटनागर का दूसरा काव्य संग्रह है। वे कविता, व्यंग्य और आलोचना विधा के साथ-साथ मानवाधिकार आन्दोलन मे भीं सक्रिय रहे हैं। मानवीय संवेदना के रचनाकार डॉ अनन्त का डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित नाटक ‘सागर से आकाश तक‘ भी हाल ही में प्रकाशित हुआ है।
उमेश कुमार चौरसिया
संयोजक
9829482601