महाराणा प्रताप जयंती पर होगें 27 व 28 मई को कई कार्यक्रम

meeting phot0अजमेर 05 मई 2017। आज महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति की बैठक अजमेर विकास प्राधिकरण कार्यालय में अध्यक्ष शिवशंकर जी हेडा की अध्यक्षता में आयेाजित की गयी। बैठक में तय किया गया कि महाराणा प्रताप जयंती 27 व 28 मई को पुष्कर घाटी स्थित स्मारक पर पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व जयंती अवसर पर वाहन रैली व कवि सम्मेलन आयोजित कर मनाई जायेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आयोजन समिति बनाई गयी है जिसमें आनन्द सिंह राजावत, डॉ. अरविन्द शर्मा गिरधर, रासबिहारी गौड़, कंवल प्रकाश, सोमरत्न आर्य, नरेन्द्र सिंह शेखावत, विजय दिवाकर, संदीप भार्गव रमेश मेघवाल, रामकिशन प्रजापति, प्रियशील हाड़ा, डॉ. सुभाष माहेश्वरी, सी.पी. गुप्ता, देवेन्द्र सिंह शेखावत, रमेश चन्द शर्मा, भगवती बारहठ, व संजीव नागर है।
27 मई को महाराणा प्रताप स्मारक पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘एक शाम महाराणा प्रताप के नाम’’, 28 मई को सांय 5 बजे से ‘‘चेतक वाहन रैली’’, पुष्पांजली का कार्यक्रम व
‘‘हुंकार’’ कवि सम्मेलन का आयोजन स्मारक पर होगा। यह सभी कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये जायेगें।

कंवल प्रकाश किशनानी
प्रचार प्रमुख
मो.9829070059

error: Content is protected !!