अजमेर आज दिनांक 14 मई 2017 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर जिला कार्यसमिति की बैठक आज आदर्श मण्डल के मुकुन्द गार्डन में सम्पन हुई विगत 30 अप्रैल और 1 मई को जोधपुर में हुई प्रदेश कार्यकारसमिति की बैठक के पश्यात दिए गए सभी संगठनात्मक व् रचनात्मक तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के केंद्र व राज्य द्वारा दिए सभी कार्यक्रमों को समयबद्त करने पर चर्चा हुई
भाजपा संगठन प्रभरी श्री महेश शर्मा सांसद व किसान आयोग के अध्यक्ष संवार लाल जाट शिक्षा राज मंत्री श्री वासुदेव देवनानी महिला एव बाल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल पूर्व मंत्री श्री किशन सोनगरा महापौर श्री धर्मेंद्र गेहलोत अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा आदि की उपस्थिति में आयोजित जिलाध्यक्ष यादव को दिए गए व्रत में सभी मंडल अध्यक्षों व मोर्चा के जिला अध्यक्षों ने 7 मई को दिए कार्यो के अनुसार सभी बूथ संख्या के अनुसार 15 दिवसीय विस्तारको की सूचि तथा जन्म शताब्दी में होने वाले मंडल वार कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए 11-11 कार्यकर्ताओ समितियों की सुचिया जिला इकाई को सौंपी गई
तथा कार्यक्रमानुसार युवा मोर्चा दीन दयाल जी के जन्मशताब्दी के तहत 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से काड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रारम्भ करेगा इसी प्रकार महिला मोर्चा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान व े .ब मोर्चा अंत्योदय के विचार को साकार करते हुये कच्ची बस्तियों में कार्यक्रमों का आयोजन करेगा अल्प संख्यक मोर्चा मंडलवार विचार गोष्ठी का आयोजन करेगा
बैठक में महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने अजमेर में केंद्र व राज्य सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओ पर विभाग वार लाभान्वितों के ब्यारे के साथ ही बूथ,वार्ड, मंडल, जिला स्तर पर हूए संगठनात्मक विषयो पर राजनैतिक प्रस्ताव पढ़ा (जो की साथ मे सलंग्न है) जिसका अनुमोदन ऐ.डी ऐ अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने करते हुए शहर में हुए सभी विकास कार्यो को इस राजनैतिक प्रस्ताव में सम्मलित करने के लिए प्रयत्नों के लिए संगठन की सराहना की
संगठन प्रभारी महेश शर्मा ने कहा की प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी व श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ी शर्मा ने कहा कि मिशन 2018 में भाजपा के लक्ष्य के अनुरूप 180 सीटो पर विजय प्राप्त करने के लिए व्रत संकल्पित है उन्होंने जोधपुर प्रदेश कार्यसमिति में दिए गए सभी कार्यक्रमों को विस्तृत जानकारी देते हुए निर्धारित समय पर करने के निर्देश दिए
सांसद संवार लाल जाट ने कहां की आज पुरे देश में आम जन भाजपा के विचारो से जुड़ कर विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है जाट ने कहा की अजमेर जिले की सभी सीटो पर भाजपा अपनी जीत को दोहराएगी
शिक्षा एव पंचायत राज मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा की पंडित दीन दयाल उपाधाय आदर्शो व विचार हम सभी के लिए प्रेरक है देवनानी ने कहा की शहर में संगठन के समन्वय से हुए विकास आजादी के बाद पहली बार अजमेर का महत्त्व बड़ा है केंद्र व राज्य की विशिष्ट योजनाओ से शहर देश के प्रमुख शहरो में शुमार हुआ है
महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल ने कहा की भाजपा के कार्यकाल में अजमेर विराट होकर निकरा है भदेल ने सभी कार्यो को मंडल स्तर पर करने में जोर दिया
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव ने कहा की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सभी कार्यकर्ताओ को पूरा सम्मान देते हुए सबको साथ लेकर राज्य के सर्वांगीण विकास में जुटी है वह सभी के लिए प्रेरक है
बैठक में पूर्व नगर सुधर न्यास के अध्यक्ष धर्मेश जैन,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ,उपमहापौर सम्पत सांखला ,जिला महामंत्री रमेश सोनी,डॉ दीपक भाकर ,डॉ कमला गोखरू ,देवेंद्र सिंह शेखावत,युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत पारीक , महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि शर्मा,मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा,योगेश शर्मा,सोहन शर्मा,राजकुमार ललवानी , सुलोचना शुक्ला, सम्पत भाटी,सतीश बंसल ,अमृत नहरिया,रावेन्द्र जसोरिया,राजेश घाटे, मोहन राजोरिया,विनोद कंवर,संजय अरोड़ा,विकास सोनगरा,हेमंत सांखला,शफीक बश्क,अनीश मोयल,रचित कच्छावा, संदीप गोयल,तिलक सिंह रावत,धर्मेंद्र श्रम,सईद सहित जिला पदाधिकारी,जिला कार्यसमिति सदस्य ,प्रदेश पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष मोर्चो के अध्यक्ष महामंत्री ,पार्षद सहित अपेक्षित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे
अनीश मोयल
जिला संयोजक
भाजपा मीडिया विभाग