जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने भाग लिया राष्ट्रीय स्तर की बैठक में

आपदा प्रबंधक को लेकर सभी राज्यों के प्रतिनिधि जुटे नई दिल्ली विज्ञान भवन में

zila pramukh ji At dilhiअजमेर 15 मई। आपदा प्रबंधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सुझाए गए बिन्दुओं को लेकर केन्द्रिय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कार्यशाला में अजमेर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने भाग लिया है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित आपदा प्रबंधन की राष्ट्रीय स्तरीय 15 एवं 16 मई को आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में अजमेर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने भाग लिया है। दो दिवसीय कार्यशाला की शुरूआत करते हुए केन्द्रिय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, स्वय सेवी संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित मिड़ियाकर्मियों की भुमिका एवं दायित्व के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित कार्यशाला में देशभर के सभी राज्यों से गृह मंत्री, चयनित जिला प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न वगों के 900 प्रतिनिधी भाग ले रहे है।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!