हसन चिश्तीअजमेर, 15 मई । ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती अपने परिवार के साथ 17 मई को उमरा के लिए रवाना होंगे। इस मुबारक मौके पर ख्वाजा साहब की दरगाह के आहता-ए-नूर में मंगलवार 16 मई की शाम सात बजे पैगम्बर इस्लाम की शान में सलाम पढ़ा जायेगा एवं महफिल-ए-कव्वाली का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मौजूद जायरीन व मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ की जायेगी। हसन चिश्ती ने बताया कि खुदा के घर याने मक्का शरीफ और पैगम्बर इस्लाम की मजार याने मदीने शरीफ में हाजरी देकर उमरा के अरकान अदा करेंगे। इस अवसर पर देश व विश्व में शांति की विशेष दुआ करेंगे।