समर केम्प में बच्चे बढ़ा रहे क्रिएटिविटी

Tree H (2)ब्यावर। शहर के देलवाड़ा रोड स्थित द ट्री हाउस स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समर कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चे पूरे उत्साह व उमंग के साथ विभिन्न कला एवं विविध प्रकार की एक्टिविटी सीख रहे हैं।
केंद्र प्रमुख रितु अग्रवाल ने बताया कि समर कैम्प की शुरुआत प्रार्थना गीत के साथ की जाती है। समर कैम्प में बच्चे सिंगिंग, मेहंदी, ड्राइंग, पेंटिंग, डांस, केलीग्राफी, सेल्फ ग्रूमिंग, क्लेआर्ट, योगा, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि के गुर सीख रहे हैं। समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों की क्रिएटिविटी को बढ़ाना है। समर कैम्प से बच्चे कुछ नया तो सीखते ही है साथ ही उनमें नया उत्साह व नई-नई कल्पनाशक्ति बढ़ती है। स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा इस कैम्प में अलग अलग प्रकार की अनेक गतिविधियां कराई जा रही है। ऐसी गतिविधियों से बच्चों का मानसिक विकास तो होता है साथ ही वह रचनात्मक और क्रियाशील भी बनते हैं। इस समर कैम्प के आयोजन का अभिभावकों द्वारा भी काफी सराहना की जा रही है।

error: Content is protected !!