आपसे आग्रह है कि आपके सांसद कोष से महाविधालय की मुलभुत समस्या चारदीवारी को पूर्ण कराये जिस महाविधालय के रखरखाव और आस पास नशेड़ी लोगो से छुटकारा मिल सके साथ ही हर वर्ष की भांति विधि महाविधालय की मान्यता के अभाव में प्रथम वर्ष में समय पर प्रवेश नही हो पाते उनकी भी स्थाई तौर पर मान्यता दिलवाने का कष्ट करें ताकि अजमेर के आस पास के रहने वाले विधार्थी राजकीय महाविधालय में प्रवेश बिना अतिरिक्त शुल्क के समय पर ले सके ,साथ ही वर्तमान में महाविधालय में शिक्षक की कमी के कारण भी विद्यार्थियो के कक्षाये समय पर नही हो पाती जबकि विधि के शिक्षकों की भर्ती साक्षत्कार पर अटकी है लगभग 72 सीट पर विधि शिक्षको की भर्ती अटकी है अगर वो जल्द पूर्ण हो जाये तो मान्यता में आड़े आ रहा सबसे मुख्य विषय ही समाप्त हो जाये ।
अतः आपसे निवेदन है कि जल्द विधि महाविद्यालय अजमेर की मुलभुत समस्याओं से निजात दिलाने का कष्ट करें ताकि अजमेर के छात्रों के साथ खिलवाड़ न हो।
इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरू , अनुज माथुर छात्रनेता रचित कच्छावा , , मयंक शर्मा , राजा महाजन , सौरभ गौड़ , पंकज सोनी , एड्वोकेट दिनेश शर्मा ,दीपक दायमा,पियूष जैन, वीरेंद्र सिंह भगोट , भंवर चौधरी , मनीष शर्मा आदि मौजूद थे ।
एड. राजीव भारद्वाज बगरू