6 माह से फरार आरोपी बब्लू उर्फ षिवराज गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना गंज श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषानुसार को थाना हाजा के मुकदमा नम्बर 266/17 धारा 341,323,307,427,34 भादस व 4/25 आर्मस एक्ट मे वाछित अभियुक्त बब्लु गहलोत उर्फ षिवराज पुत्र श्री प्रेमचन्द तुनवाल निवासी गली न 1 रामनगर अजमेर को अपने निवास स्थान से नरेन्द्र सिंह उनि ने गिरफतार कर लिया। टीम मे कानिस्टेबल नन्दकिषोर व रामस्वरूप, लोकेन्द्र शामिल थे अभियुक्त बब्लु गहलोत ने दिनांक 3.11.16 को अपने साथी प्रवीण यादव, गगन ठाकूर व मोन्टु के साथ अमित गर्ग की गाडी को अद्वेत आश्रम के सामने रूकवाकर अमित गर्ग पर चाकूओ से जानलेवा हमला किया था वाछित आरोपी करीब 6 माह से फरार चल रहा था जिसको आज गिरफतार कर लिया है कल दिनांक 21.05.17 को सम्बन्धित न्यायालय में पेष किया जावेगा।

बोलेरो चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में मुकदमा नम्बर 101/17 धारा 379 भादस मे अभियुक्त मौ जुम्मा पुत्र श्री निजामुदीन जाति तेली मुसलमान उम्र 30 साल निवासी तेलीयो का मौहहल्ला डेगाना पुलिस थाना डेगाना नागौर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से अन्य चोरीयो व उसके साथियो के बारे मे गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा कल दिनांक 21.05.17 को सम्बन्धित न्यायालय में पेष किया जावेगा।

शान्ति भंग में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में मुल्जिम श्री अषोक पुत्र सुल्तान जाति मेहरात निवासी धौलादांता थाना मसूदा जिला अजमेर व श्री रमेष पुत्र देवा जाति रेगर उम्र 27 साल निवासी आकरोल थाना मसूदा जिला अजमेर को धारा 151 जा फौ में गिरफतार किया गया।

एक स्थायी वारण्टी गिरफतार
पुलिस थाना मसूदा में स्थायी वारण्टी श्री महेन्द्रसिंह पुत्र श्री शंकरसिंह जाति रावत निवासी भवानीखेडा को गिरफतार किया गया जो लम्बे समय से फरार चल रहा था ।

error: Content is protected !!