धोखाधडी करने पर एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मसूदा में प्रकरण सं 89/17 धारा 420,406,120बी भादसं मे मुलजिम श्री आजाद खान पुत्र श्री बाबू खान जाति चीता उम्र 30 साल निवासी नाथूतला थाना पीसांगन अजमेर को मुस्तगीस से मोटरसाईकिल खरीद कर फाईनेस की किस्ते जमा नही कराकर मोटरसाईकिल खुर्द बुर्द कर देना व धौखाधडी करने पर मुलजिम आजाद खान को कल दिनांक 20.5.17 को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 21.5.17 को सम्बधित अवकाष कालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेष किया गया।

एन.डी.पी.एस.एक्ट में एक महिला गिरफ्तार

पुलिस थाना मसूदा में प्रकरण सं 198/16 धारा 457, 380 भादस व 8/15, 8/25 एन.डी.पी.एस.एक्ट में प्रयुक्त वाहन मारूति वैन स्वामी मुलजिमा श्रीमति लीला देवी पत्नि सम्पतसिंह पुत्री प्रेमसिंह जाति रावत उम्र 39 वर्ष निवासी गोवलिया पुलिस थाना भिनाय जिला अजमेर हाल निवासी षिव कॉलोनी राजियावास पुलिस थाना जवाजा जिला अजमेर को धारा 8/25 एन.डी.पी.एस.एक्ट में आज दिनांक 21.5.17 को गिरफ्तार किया जाकर सम्बधित अवकाष कालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेष किया गया।

error: Content is protected !!