पंडित दीनदयाल उपाध्याय विस्तार कार्य योजना बाबत बैठक संपन्न

zzअजमेर 22 मई भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर जिला के मंडल अध्यक्ष ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय विस्तार कार्य योजना शिविर के प्रभारी, सह प्रभारी की एक आवश्यक बैठक आज भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के निवास पर संपन्न हुई बैठक में भाजपा प्रदेश की ओर से नियुक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के जिला समन्वयक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बीरम देव सिंह जी की मौजूदगी में यह बैठक संपन्न हुई द्यतय कार्यक्रम के अनुसार जिला समन्वयक श्री बीरम देव सिंह ने बताया कि दिनांक 28 मई रविवार को प्रातः 9 बजे स्थानीय जवाहर रंगमंच पर इस शिविर का शुभारंभ होगा शिविर चार सत्रों के अंदर आयोजित होगा जिस में विषय वार पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना , विस्तारक द्वारा किए जाने वाले कार्य एवं चुनाव प्रबंधन, भाजपा का इतिहास एवं विकास ,राज्य एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चार सत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएग द्यशिविर प्रभारी सोमरत्न आर्य ने बताया कि 28 मई रविवार को शहर जिले के सभी 6 मंडलों का मंडल अनुसार पंजीयन प्रातः 9रू00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा एवं इसमें निर्धारित किए गए अजमेर शहर के 370 पंद्रह दिवसीय अल्पकालीन विस्तारक भाग लेंगे इस अवसर पर भाजपा संगठन प्रभारी श्री महेश शर्मा स्थानीय सांसद एवं किसान आयोग अध्यक्ष प्रोफेसर सांवरलाल जाट एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा मेयर धर्मेंद्र गहलोत जिला अध्यक्ष अरविंद यादव जिले के समस्त पदाधिकारी मंडलों के पदाधिकारी मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं पार्षद गण मौजूद रहेंगे जिला समन्वयक बीरम देव सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पूरे देश भर के अंदर विस्तारक योजना में पार्टी के सभी कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता निभा रहे हैं और इस विस्तारक योजना से भारतीय जनता पार्टी का कार्य बूथ स्तर तक और प्रभावी होगा पार्टी के विचार के साथ विकास की बात भी प्रत्येक घर तक जाएगी मिशन 2018 के तहत माननीय मुख्यमंत्री जी के लक्ष्यों के अनुरूप भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक रूप से से विजय दर्ज कराएगी बैठक में अजमेर दक्षिण विधानसभा में 6 माह के लिए विस्तारक का दायित्व निर्माण करने आई श्रीमती विमला दादूपंथी जिला महामंत्री रमेश सोनी जय किशन पारवानी शिविर प्रभारी सोमरत्न आर्य सह प्रभारी सतीश बंसल, मंडल अध्यक्ष, राजेश शर्मा, सोहन शर्मा, राजकुमार लालवानी ,बलराज कच्छावा, प्रकाश बंसल, प्रचार मंत्री संदीप गोयल आदि मौजूद थे बैठक में तय किया गया कि 28 तारीख से पूर्व ही सभी मंडल अपने अपने क्षेत्र के 15 दिवसीय अल्पकालीन विस्तारक की सहभागिता इस शिविर में सुनिश्चित करेंगे बैठक में अजमेर शहर से 6 माह के लिए विस्तारक निकले श्री सतीश जी बंसल का श्री वीरमदेव सिंह ने दुपट्टा वह माला पहनाकर सम्मान किया

संदीप गोयल
जिला प्रचार मंत्री
शहर जिला ,अजमेर
9352004484

error: Content is protected !!