जनजागृति के लिए जर्नी फोर साइट निकाली

अजमेर। सामुदायिक सेवा सप्ताह के दूसरे दिन उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एंव गाइड, अजमेर व लायन्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जनजागृति के लिए जर्नी फॉर साइट निकाली गई। बुधवार सुबह नगर निगम कार्यालय से लॉयन आर.के. अजमेरा ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली चूड़ी बाजार, पुरानी मंडी, नया बाजार, आगरा गेट, गंज होते हुए महावीर सर्किल, बड़े धड़े की नसियां पर विसर्जित हुई। रैली में शामिल स्काउट गाइड ने हाथों में नेत्रदान, रक्तदान, कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों का संदेश देने वाली तख्तियां ले रखी थीं। रैली में धर्मेंन्द्र चौहान, ओ पी भाटी, पदमा वर्मा, निरंजन पान्चाल, रामसिंह प्रकाश घुडे, योगेश कुमार ने सभी का उत्साहवर्धन किया।
error: Content is protected !!