रक्तदान करने वालों का सम्मान

अजमेर। राजस्थान स्टेट ब्लड ट्रान्सफ्यूंजन कौंसिल जयपुर, राजस्थान एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी और जेएलएन ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ. नीना कासलिवाल ने बताया कि सम्मान समारोह में सम्भाग स्तर पर साल में सर्वाधिक 505 यूनिट रक्तदान कराने वाली संस्था अजमेर रिजन थैलेसिमिया वैल्फेयर सोसायटी के महामंत्री ईश्वर पारवानी, विजय निचानी, प्रकाश जेठानी और हितेश मलूकानी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। दूसरे स्थान पर 370 यूनिट रक्तदान कराने वाली नार्थ वेस्टर्न रेल्वे एम्पलाइज यूनियन के मुकेश माथुर को, तीसरे स्थान पर 268 यूनिट रक्तदान कराने के लिये महावीर इन्टनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के संजीव शर्मा और पदम चन्द जैन को, 175 यूनिट रक्तदान कराने के लिये युवा मैथिल ब्राह्मण जागृति मंच के आलोक मिश्रा, नवीन निश्चल, कमल किशोर मिश्रा, नरेन्द्र शर्मा को और 51 यूनिट रक्तदान के लिये भा.ज.पा. के जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी को सम्मानित किया गया। साथ ही व्यक्तिगत रूप से लगातार स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले सोमरत्न आर्य, अजय भटनागर, ईश्वर पारवानी, अनिल बांगा, अमित शर्मा, भगत राम, मुकेश बत्रा और गौरव मंगल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य पी.के. सारस्वत, डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. गीता पचोरी, डॉ. ए. सुमन, डॉ. कुसुम हेडा, पूर्व सचिव यूआईटी पुष्पा सत्यानी ने सभी को सम्मानित किया।
error: Content is protected !!