डांसर प्रिंस ने की दरगाह जियारत

अजमेर। जी टी.वी. पर आने वाले डांस इंडिया डांस रियलिटी शो के डान्सर प्रिंस ने बुधवार को ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर हाजरी देकर शुकराना अदा किया। प्रिंस ने बताया कि डांस इंडिया डांस में कोरियोग्राफी करते हुए उनके शिष्य ने रजत और उसके साथी ने जो फिनाले में जीत दर्ज की, वो सब ख्वाजा का करम है। ख्वाजा साहब ने मांगी हुई दुआ कबूल की, इसी का शुकराना अदा करने के लिये आज ख्वाजा के दर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेशकर उनका शुकराना अदा किया है। खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने प्रिंस और उसके साथियों को जियारत कराई।
error: Content is protected !!