भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकारिणी ने की शपथ ग्रहण

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अमीन पठान ने लौंगिया मोहल्ला कांच फैक्ट्री के पास मंगलवार को आयोजित पृथ्वीराज मंडल की कार्यसमिति के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि बीजेपी एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो किसी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करती। उन्होंने कहा कि चाहे भैरोंसिंह शेखावत या वसुंधरा राजे की राज्य में सरकार हो या केन्द्र में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार बनी हो, अल्पसंख्यक समुदाय के विकास में भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल वोट बैंक के रूप में करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय का शोषण किया है। कार्यक्रम को विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, अरविन्द यादव ने सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को भाजपा की पंचनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की सीख दी। इसके अलावा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहिम फखर, जिला अध्यक्ष शफी बख्श, उपाध्यक्ष शफीक खान, भाजपा जिला प्रचार मत्री कंवल प्रकाश किशनानी, शहर मंत्री वनिता जेमन, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत, महेश लखन ने भी समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी कि रीति नीति से आमजन को अवगत कराने का आह्वान किया। आखिर में अमीन पठान ने कार्यकारणी को शपथ दिलायी।
error: Content is protected !!