छात्र नेता तवर का प्रवेश निरस्त करने पर भगवान यूनिवर्सिटी पर उग्र प्रदर्शन

श्रीलाल तवर
श्रीलाल तवर
अजमेर 23 मई ।भगवंत यूनिवर्सिटी अजमेर में छात्र नेता श्रीलाल तवर का प्रवेश निरस्त करने पर छात्रों ने आज भगवान यूनिवर्सिटी पर जमकर नारेबाजी कर उग्र प्रदर्शन किया उग्र प्रदर्शन के दौरान कई बार यूनिवर्सिटी प्रबंधन से झड़प हुई ।श्री लाल तबर के प्रवेश को बहाल करने की मांग की गई ।।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया पुलिस जाब्ते ने छात्र नेता श्रीलाल तवर सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष यशपाल चौधरी अवतार सिंह प्रभुलाल गुर्जर ओमप्रकाश रामप्रकाश राजवीर गुर्जर सिंह राजू एवं गोपाल गुर्जर को हिरासत में लेकर किशनगंज पुलिस थाने ले आए
छात्र नेताओं को हिरासत में लेने​ की खबर मिलते ही कांग्रेसियों का क्रिश्चियन गज्ञ थाने पर जमावड़ा लग गया ।शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप यादव महिला कांग्रेस अध्यक्ष सब्बा खान एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह जादौन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवकुमार बंसल MDS यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष हनीष मारोठिया पूर्व अध्यक्ष अजीत चोपड़ा लोकेश कोठारी असलम खान हिमांशु राजन भारद्वाज हमीद चीता समीर भटनागर बिलाल खान नौरत गुर्जर सर्वेश पारिख सुरेश लद्दर आदि नेता थाने पहुंचे ।
किशनगंज थाना पुलिस ने सभी छात्रों को शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया पुलिस एवं कांग्रेसियों के बीच कई बार वार्ता हुई जो बेनतीजा रही
अजमेर जिला एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि छात्रनेता श्रीलाल कमर का भगवंत यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने बिना नोटिस एवं कारण के प्रवेश निरस्त कर दिया है जो अवैधानिक है अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा श्री लाल तबर का प्रवेश बहाल नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

चौधरी
चौधरी
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने सभी 11 छात्रों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि इस अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जैन को बार बार फोन किया लेकिन ना तो उन्होंने फोन उठाया ,नहीं मौके पर है आये
श्रीलाल तवर आगामी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पद के चुनाव में संभावित प्रत्याशी थे लेकिन प्रवेश रद्द होने के कारण उनकी दावेदारी खटाई में पड़ गई है

error: Content is protected !!