सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के आस्ताने में देवा शरीफ वारिश पाक के काशाने वारिश के सेक्रेटरी सैयद अरशद वारसी भैया जी ने अपने परिवार के साथ हाजिरी दी इस मौके पर उनके साथ सुनील ओझा, अब्दुल रहमान, लल्लू ,सुधीर सिन्हा ,शशि श्रीवास्तव ,सय्यद अरशद वारसी भैया जी ने हाजिरी दी इस मौके पर उनके साथ आये सुनील औझा , अब्दुल रहमान, लल्लू, सुधीर सीना , शशि श्रीवास्तव, अब्दुल्ला, मौसीन , सैयद हसन , सैयद हुसैन ,सहित कई लोग मौके पर मौजूद थे भैया जी ने बताया कि कौमी एकता आपसी भाईचारा की सरजमी देवा शरीफ वारिस पाक का यह संदेश है सुना सुना मोहब्बत करो जो रब में है वही राम में है प्रेम का कोई धर्म नहीं प्रेम ही ईश्वर है ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत के बाद दरगाह बाजार में उनका स्वागत गरीब नवाज वेल्फयर सोसाइटी के नूर मोहम्मद जी , पूर्व पार्षद भारतीय श्रीवास्तव और राजू श्रीवास्तव न हार माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया रूस्तम अली,दिलीप सामनानी ,यामीन खान, सरदार भजन सिंह ,विजय काकनी , श्रीमती परमेश्वरी, हीरालाल मेसी , फखरूदीन शाह,राज जेदिया ,सहित कई लोगों ने उन का सवागत किया इस अवसर पर भैया जी ने सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और पूरे भारत में अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई
