विकलांग विद्यार्थियों को खाद्य सामग्री वितरित

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अन्तोदय अभियान शहर जिला की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयन्ती सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार शाम मदार स्थित आशा आश्रम के विकलांग छात्र-छात्राओं को वार्ड 46 के पार्षद प्रभूलाल कायथ की ओर से 66 किलो खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमहापौर अजीत सिंह राठौड़ और अध्यक्षता कर रहे कंवल प्रकाश किशनानी, विशिष्ट अतिथि नवलराय बच्चानी ने भारत माता और पंडित दीनदयाल के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यापर्ण कर किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष में घीसू गढ़वाल, महामंत्री कैलाश कच्छावा, शहर मंत्री रमेश शर्मा, निम्बाराम गुर्जर, नौरतमल गहलोत, भगवान लालवानी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक वेद प्रकाश जोशी ने किया।
error: Content is protected !!