आदर्शनगर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ

अजमेर। श्री मद् भागवत ज्ञानयज्ञ का आयोजन आदर्श नगर शिव मन्दिर में दो से नौ अक्टूबर तक किया जा रहा है। इलाहबाद के पीठाधीश गिरधर नारायण महाराज के सान्निध्य में नारायण आश्रम की बाल ब्रह्मचारी संन्यासी लक्ष्मी भागवत कथा का रसापान करा रही हैं। बुधवार को कथा के दौरान द्रोपदी चीरहरण और कौरव पांडव के बीच जुआ खेलने के प्रसंगों को सुनाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। कथा हर रोज दोपहर तीन बजे से छ: बजे तक कही जा रही है।
error: Content is protected !!