अजमेर 26 मई भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर में केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर श्रेष्ठ शासन और प्रशासन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को शुभकामनाएं प्रेषित की है
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि केंद्र व राज्य के सम्मिलित प्रयासों से पिछले 3 वर्षों में अजमेर शहर का महत्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उभर कर आया है अजमेर को अनेक बड़ी योजनाओं से जुड़कर मोदी सरकार ने विकास की दृष्टि से अजमेर को देश के प्रमुख शहरों में शुमार किया है मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी के कुशल नेतृत्व प्रबंधन में अजमेर में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री भूपेंद्र यादव, सांसद एवं किसान आयोग अध्यक्ष श्री सांवरलाल जाट ,शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ,महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल , धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत व स्थानीय निकायों तथा जनप्रतिनिधियों के प्रभावी पहल पर अजमेर स्मार्ट सिटी हेरिटेज सिटी प्रसाद योजना आईकान सिटी से जुड़ने वाला देश का दूसरा प्रमुख शहर बन गया है
अजमेर के अंदर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार के साथ ही सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने अजमेर डेयरी को आधुनिक संयंत्रों से जुड़ने के लिए 254 करोड रुपए आवंटित करा कर यहां पर पशुपालन एवं रोजगार के साधना को बढ़ावा दिया है
आजादी के बाद पहली बार पूर्ण बहुमत से बनी केंद्र की भाजपा सरकार देश की जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने की दिशा में अहर्निश प्रयास कर रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी टीम आज आम आदमी की जन आकांक्षाओं पर लगातार प्रमाणित सिद्ध होती जा रही है
केंद्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीम से अजमेर का भी पात्र व्यक्ति सीधा जुड़ा है तथा लाभान्वित हुआ है
जन धन योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रधानमंत्री बीमा योजना प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी योजना में शौचालयों का निर्माण, पंडित दीनदयाल जन कल्याण शिविर, डीबीटी के माध्यम से नगर ट्रांजैक्शन, उज्ज्वला योजना मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के भाव को साकार मूर्त दिया है
श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। पूरी दुनिया में हमारी एक महाशक्ति के रूप में स्थायी पहचान कायम हुई है। वैश्विक मंच पर भारत की साख बढ़ी है। हमारे अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध मजबूत हुए है। गांव, गरीब और किसान के उत्थान के जो प्रयास पिछले तीन साल में हुए,उनसे भारत की तस्वीर बदली है।
विमुद्रीकरण जैसे ऐतिहासिक निर्णय से भ्रष्टाचार पर कड़ी चोट हुई है। बैंकों के एकीकरण तथा जीएसटी कानून जैसे कदमों से भी देश की अर्थव्यवस्था को नई पहचान एवं मजबूती मिली है। साथ ही, उज्ज्वला जैसी योजनाएं गांव के विकास और अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास साबित हुई हैं। केन्द्र सरकार ने देश को जवाबदेह सुशासन दिया है।
पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी होने के बावजूद प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रभावी नीतियों और बेहतरीन आर्थिक प्रबन्धन के चलते भारत की विकास दर बढ़ी है। केन्द्र सरकार अपने सभी वादों, इरादों और जनता की आशाओं पर पूरी तरह खरी उतरी है।योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जमा करने से देश के सालाना 60,000 करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बच गए
जिला मीडिया प्रमुख अनीश मोयल ने बताया कि जनता का जितना विश्वास केंद्र सरकार पर बढ़ रहा है, सरकार काम करने का उत्साह उठाना ही और अधिक बढ़ रहा है
तीन साल पूरे होने के जश्न के रूप में भाजपा सरकार आज से 15 जून तक 900 जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।जिसके तहत अजमेर में भी युवा महिला किसान ेब ेज सम्मलेन सबका साथ सबका विकास सम्मेलन बुद्धिजीवी सम्मलेन स्वच्छ्ता का कार्यक्रम ,मोदी फेस्ट के कार्यक्रम ,क्विज प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम किये जायेंगे ।प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में सरकार ने सबका साथ- सबका विकास को अपना ध्येय बनाकर जनता से संवाद स्थापित किया तथा देश को नयी ऊंचाईयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। केंद्र सरकार की अनेक महत्वांकाक्षी योजनाओं को देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सराहा गया। स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, अटल पेंशन योजना, कौशल विकास, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, जनधन योजना, उच्जवला योजना, । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में प्रधानमंत्री का विशेष प्रयास रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रासा सिंह रावत ,श्री किशन सोनगरा ,धर्मेश जैन ,हरीश झामनानी, बाबूलाल सिंगारिया ,रमेश सोनी ,जय किशन पारवानी, राजेश शर्मा ,सोहन शर्मा ,योगेश शर्मा, राजकुमार लालवानी ,बलराज कच्छावा, मुकेश खींची संपत सांखला, कँवल प्रकाश कृष्णानी ,अनीश मोयल, संदीप गोयल, रचित कच्छावा, अनुपम गोयल, डॉक्टर प्रियशील हाड़ा, विनीत कृष्ण पारीक, रश्मि शर्मा, शफीक खान, हेमंत सांखला जोगेंद्र सिंह ठाकुर ,गोपाल बंजारा एवं भाजपा पार्षद दल सहित शहर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने 3 वर्ष के कार्यकाल में अजमेर में किए गए विकास कार्यों के लिए केंद्र की भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया है
अनीश मोयल
जिला मीडिया प्रमुख
भाजपा शहर जिला अजमेर
