अजमेर 29 मई भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा अजमेर में भाजपा सरकारों के बारे में दिए गए बयान की आलोचना करते कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार ने सभी वर्गों समाजों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय के अंत्योदय के मंत्र को आधार मानकर लगातार अनेक योजनाएं क्रियांवित की है जिनसे यह वर्ग लाभान्वित हुआ है और भाजपा से जुड़ा है भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि यही कारण है कि गत विधानसभा चुनाव में सभी वर्गों ने मिलकर भाजपा में आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा की सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है यादव ने पायलट से कहा है कि वह पहले राज्य के प्रत्येक गांव एवं ढाणी में जाकर यह देखें कि 62 वर्षों के कांग्रेस के शासन में दुर्दशा के शिकार हुए यह वर्ग किस प्रकार से स्वाभिमान और गर्व के साथ जीवन यापन कर रहे हैं भाजपा ने कहा है कि जाति धर्म और समाज के नाम पर देश को बांटना ही कांग्रेस के डीयेने में है और आजादी के बाद कांग्रेस ने गणित सांप्रदायिकता को बढ़ावा देते हुएैं संप्रदाय को संप्रदाय से लड़ाया वही जाति को जाति से लड़ाने का काम भी किया यही कारण है कि इतने वर्षों के पश्चात भी आज देश की स्थिति जब सामान्य होने जा रही है तो कांग्रेस को यह हजम नहीं हो रहा है अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए कांग्रेस ने अपनी स्थापना के साथ ही कई बार अपना रंगरूप बदला है कभी दो दो बैलों की जोड़ी कभी गाय और बछड़ा कभी हाथ चुनाव चिन्ह के साथ बार बार टूटी और बिक्री कांग्रेस पार्टी आज हाशिए पर है और भाजपा का संकल्प कांग्रेस मुक्त भारत ही है अपने युवराज को प्रसन्न करने के लिए कांग्रेस इतने निचले स्तर तक गिर गई कि केरल में गौ माता जो कई दृष्टि से देश की आराध्य होने के साथ ही देश को एक छोर से दूसरे छोर तक संस्कृति के बंधन में बांधने वाली गौ माता को सार्वजनिक रूप से बाजार के चौक में काटकर उनके मांस का भक्षण कर मुगलों में अंग्रेजों को भी मात दे दी है इसके पीछे कांग्रेस के देश में दंगे भड़काने के मंसूबे पूरे नहीं होंगे बल्कि कांग्रेस का असली चेहरा देश के सामने आ गया है क्योंकि ऐसे मामले राजनीति से भी ऊपर उठकर होते हैं भाजपा ने कहा है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साढ़े तीन वर्षों में लगातार पूरे राजस्थान में घूमकर राजस्थान को देश के अग्रिम राज्यों में लाकर खड़ा किया है जबकि कांग्रेस पार्टी के साढ़े 3 साल से कहीं नजर नहीं आती थी अब चुनाव नजदीक आते ही समाजों को बांटने वह तोड़ने के बयान जारी कर वोटों की राजनीति करने लगी है जो कि निंदनीय है
संदीप गोयल
शहर जिला प्रचार मंत्री
अजमेर
9352004484