महाराजा दाहरसेन राष्ट्रीय सम्मान के लिये आवेदन की अंतिम तिथि कल

dahersenअजमेर 30 मई। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति एवं भारतीय सिन्धु सभा अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा दाहरसेन के 1305वें बलिदान वर्ष के अवसर पर हर भांति इस वर्ष भी सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन के जीवन मूल्यों के संरक्षण, संवर्द्धन एवं प्रकाशन आदि के साथ सिन्धु सभ्यता पर किये गये शोध कार्य, साहित्यिक, लेखन कार्य, प्रकाशन और नाट्य विधा में किये गये उल्लेखनीय कार्य, सिन्ध से आये विस्थापितों के पुर्नवास, सभ्यता, संस्कृति के संरक्षण में किये गये श्रेष्ठ कार्य हेतु व्यक्तिगत या संस्था को सम्मानित किया जाता है। सम्मान में श्रीफल, प्रशस्ति पत्र के साथ 51 हजार रूपये की नकद राशि प्रदान की जाती है।
यह सम्मान प्रथम वर्ष 2013 में इण्डियन इंस्ट्यिूट ऑफ सिन्धोलॉजी आदीपुर गांधीधाम को, द्वितीय वर्ष 2014 में शदाणी दरबार रायपुर छतीसगढ के सन्त युधिष्ठरलाल जी को, तृतीय वर्ष 2015 में सीमा जनकल्याण समिति जोधपुर और चतुर्थ वर्ष 2016 में प्रेम प्रकाश मण्डल अमरापुर दरबार जयपुर के अध्यक्ष को समारोहपूर्वक आयोजित कार्यक्रम में दिये गये थे।
वर्ष 2017 में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन राष्ट्रीय सम्मान के लिये आवेदन की अंतिम तिथि कल 31 मई 2017 गुरूवार को संाय 5 बजे समाप्त होने जा रही है। जिन व्यक्तिगत या संस्था द्वारा द्वारा आवेदन किया जाना है वह इस समयावधी तक अपने आवेदन स्वामी कॉम्पलेक्स पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल अजमेर या ई-मेल maharajadahersen@gmail.com पर भिजवाया जा सकता है। इस तिथि के बाद आने वाले आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
आवेदकों में चयनित विजेता को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन बलिदान दिवस के अवसर पर आगामी 16 जून 2017 को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।

समन्वयक,
मो 9413135031

error: Content is protected !!